Rajya Sabha Election 2022: बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ का अशोक गहलोत पर पलटवार, कहा- 'एलिफेंट ट्रेडिंग में CM खुद माहिर'
Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने अशोक गहलोत पर किया तीखा हमला बोले बहुजन समाज पार्टी के विधायकों को दो बार कांग्रेस में लेकर आये.
Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाया. इस आरोप पर पलटवार करते हुए राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने बुधवार को कहा कि गहलोत खुद ‘एलिफेंट ट्रेडिंग’ में माहिर हैं. आगे उन्होंने कहा गहलोत मुख्यमंत्री रहते हुए बहुजन समाज पार्टी के विधायकों को दो बार कांग्रेस में लेकर आये हैं.
राठौड़ ने कहा, “मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी द्वारा हॉर्स ट्रेडिंग की बात कर रहे हैं. जबकि दो बार उन्होंने एलिफेंट ट्रेडिंग ही नहीं की बल्कि पूरे हाथी को निगल गये और आज हमें शिक्षा दे रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए दो बार बहुजन समाज पार्टी के विधायकों को पार्टी से अलग करके राजस्थान में पूरी बसपा को निगलने का काम किया है.’’
Rajasthan: राजस्थान में आज तीन घंटे तक नहीं मिलेगा पंट्रोल और डीजल, जानिए टाइमिंग और वजह
अशोक गहलोत ने लगाया बीजेपी पर आरोप
दरअसल बसपा की टिकट से जीते सभी छह विधायक 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इससे पूर्व 2009 में भी गहलोत के कार्यकाल के दौरान बसपा के सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गये थे. पिछली बार विधायकों को 35 करोड़ रूपये की पेशकश किए जाने के गहलोत के आरोप पर राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री सरकारी एजेंसियों से जांच कराकर चीजों को स्पष्ट क्यों नहीं कर लेती है. उन्होंने कहा, झूठी बात करके लोगों को भरमाने से काम नहीं चलेगा.
कांग्रेस में आंतरिक कलह
उन्होंने कहा, एलिफेंट ट्रेडिंग करने वाली सरकार राज्यसभा के चुनाव में भी हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप के बहाने फिर अपने विधायकों को पांच सितारा होटल में ले जाकर विद्रोह को दबाने की कोशिश करेगी. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक कलह है और विधायकों, मंत्रियों में असंतोष है तथा वो सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं.
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश करने में असफल रही है. राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिये 10 जून को चुनाव होगा. कांग्रेस ने तीन उम्मीदवार चुनाव में उतारे हैं और बीजेपी ने एक उम्मीदवार को चुनाव में उतारा है. जबकि बीजेपी ने हरियाणा के राज्यसभा सांसद और मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है. सुभाष चंद्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है.