Rajasthan Assembly Eleciton 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी दो दिन बाद प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. जिसमें 10 से 12 चर्चित नाम शामिल हैं. दरअसल, यह घोषणा पहले ही होनी थी लेकिन पीएसी (पार्लियामेंट्री अफेयर्स कमेटी ) की बैठक न होने से यह लिस्ट रुक गई है. सूत्रों का कहना है कि 12 लोगों का नाम फाइनल हो गया है. गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिलों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. आम आदमी पार्टी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है . 


कैंपेन की होगी लॉन्चिंग
दरअसल, यहां पर आप चुनाव से पहले प्रत्याशियों के नाम को लेकर इस बार बड़ी मेहनत कर रही है. प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने से पहले आप एक कैंपेन लॉन्च करने की प्लानिंग में है. इसके लिए पूरी तैयारी हो गई है. पार्टी की तैयारी कि आने वाले दिनों में डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया जाए. दिल्ली के सीएम केजरीवाल के यहां पर कई दौरे हो सकते हैं. पार्टी यहां पर 15 सितंबर के आक्रामक मोड पर आ जाएगी. 


इंडिया की वजह से फंस रहा मामला 
'इंडिया' गठबंधन में आप के होने से बड़ी मुश्किल हो रही है. आम आदमी पार्टी की तरफ कुछ बड़े चेहरे आना चाहते थे, मगर नहीं आ पा रहे हैं. क्योंकि, उन्हें डर है कि गठबंधन में सीट कहीं फंस न जाए. इसलिए पार्टी की तरफ कुछ नेताओं ने आने से मुंह मोड़ लिया है. उन्होंने अलग दलों की तरफ जाना शुरू कर दिया है. सूत्रों का कहना है आम आदमी पार्टी ने जिन बड़े नेताओं को लाने का प्रयास किया था, वह अब टिकट न मिल पाने के डर से अन्य दलों की तरफ जा रहे हैं. हालांकि, पार्टी भी इंतजार में है चुनाव से पहले कुछ बड़े चेहरों को जोड़ना चाहती है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: कोटा में सिटी पार्क का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ये है सीएम का पूरा कार्यक्रम