Rajasthan Assembly Election 2023: चुनावी मौसम में अब अदला बदली शुरू हो गई है. जयपुर की हवामहल सीट से अभी किसी दल ने टिकट घोषित नहीं किया है. मगर, कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. निर्दलीय चुनाव लड़ चुके और मंत्री हमेश जोशी के करीबी कहे जाने वाले पप्पू कुरैशी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लिया है. इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
इस दौरान प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा आम आदमी पार्टी का उदय आंदोलन से हुआ है और अरविंद केजरीवाल का मकसद भी जनता की सेवा करना रहा है. इसी सेवा भाव से आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली और पंजाब में काम कर रही है. विनय ने कहा कि पप्पू कुरैशी भी ऐसे ही समाजसेवा से जुड़े व्यक्ति हैं जो अब से आम आदमी पार्टी के कदम से कदम मिलाकर जनता के हित के लिए लड़ेंगे. हवामहल सीट पर मुस्लिम बड़ी संख्या में वोटर्स हैं.
बीजेपी और कांग्रेस पर बोला हमला
प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि हमारा संगठन बीजेपी और कांग्रेस की नींद उड़ाने के लिए काफी है. क्योंकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जनता के लिए लड़ते हैं. वो जाति धर्म भेदभाव की राजनीति नहीं करते है. हम जो बदलाव की राजनीति के लिए मैदान में उतरे हैं उसके लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे. पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया ने कहा कि चुनाव का दौर है जनता के बीच बहुत से नेता जाएंगे. बीजेपी के नेता कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाएंगे और कांग्रेस वाले ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर लोगों को भटकाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार किसी के बहकावे में नहीं आना है. बल्कि उनसे ये पूछना है कि आप लोग अपने कामों के लिए अपनी पीठ थपथपाते हो तो ये बताइए की जनता को आपकी सरकार में कितनी राहत मिली.
इसलिए किया ज्वाइन
पप्पू कुरैशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की जनहित और समाज सेवा से जुड़ी सोच और अरविंद केजरीवाल की जनहित में किए गया कामों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ हूं. कुरैशी ने कहा कि मुझे ऐसा लगा कि मैं आम आदमी पार्टी में रहकर जनता की आवाज़ को ज्यादा उठा सकता हूं क्योंकि जिस दल के शीर्ष नेतृत्व का मकसद ही जनसेवा और जनहित हो तो जाहिर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने लोगों को गुमराह करने का काम किया है लेकिन अब ये नहीं चलने वाला है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 100 फीसदी हो मतदान, इसलिए कहीं कठपुतली तो कहीं नुक्कड़ नाटक से वोटर्स को कर रहे जागरूक