Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में विधान सभा चुनाव से पहले कुल 113 विधायक मुंबई जा रहे है. इसके लिए विधिवत रजिस्ट्रेशन कराया गया है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी (cp joshi ) 15 से 17 जून तक मुम्‍बई में आयोजित हो रहे राष्‍ट्रीय विधायक सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए आज रवाना होंगे. इनके साथ विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा भी मुम्‍बई जा रहे है. जानकारी के अनुसार विधायकों के इस तीन दिवसीय सम्‍मेलन में 80 से अधिक विषयगत सत्रों का आयोजन होगा. इस सम्‍मेलन में लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला (om birla kota), लोकसभा की पूर्व अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन (sumitra mahajan), डॉ. मीरा कुमार (meera kumari), डॉ. मनोहर जोशी (manohar joshi) और शिवराज पाटील (Shivraj Patil) मौजूद रहेंगे. इसमें राजस्थान के विधायक को शामिल किया जा है. 


पहली बार ऐसा हो रहा है 
 राजस्थान से इतनी बड़ी संख्या में कहीं भी पहली बार विधायक जा रहे है. विधान सभा अध्यक्ष  डॉ. सीपी जोशी ने बताया कि सभी राज्‍यों के विधायकों का सम्‍मेलन पहली बार हो रहा है. इस सम्‍मेलन में दो हजार से अधिक विधायक शामिल होंगे.  इसमें विधानसभाओं की परम्‍पराओं, नियम प्रक्रियाओं के अलावा जनहित से जुडे मुद्दों पर विभिन्न सत्रों का आयोजन भी होगा. इसमें भाग लेने के लिए राजस्‍थान से 113 विधायकों ने पंजीकरण कराया है. सम्‍मेलन में देश के विभिन्‍न राज्‍यों के विधायक लोकतंत्र को मजबूत बनाने और सुशासन के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।


Rajasthan News: बीजेपी के महा जनघेराव में सीपी जोशी के गनमैन की पिस्टल चोरी, इस तरह चोर को खोज रही है जयपुर पुलिस


यह है उद्देश्य
 
इस सम्मेलन का उद्देश्य बहुत क्लीयर है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विधायी प्रतिनिधियों और विधायकों के कौशल और क्षमता को बढ़ाना इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि उनकी कानून बनाने और नीति निर्माण की प्रक्रिया को और सुदृढ़ किया जा सके.  आपसी सहयोग को बढ़ावा देना और विधायी भाषण की गुणवत्ता में सुधार भी सम्मेलन का उद्देश्य बताया जा रहा है. इस बार चुनाव से पहले विधायकों को मुंबई ले जाने की चर्चा है.