(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election 2023: राजस्थान की इन 5 सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी ने उतारे महिला उम्मीदवार, कितनी हुई वोटिंग?
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के जिन पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी ने महिला प्रत्याशियों को उतारा है. उन विधानसभा सीटों पर इस साल कितनी फीसदी हुई वोटिंग?
Rajatshan Assembly Election 2023: राजस्थान में इस बार जहां विधान सभा चुनाव में एक तरफ मतदान के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. वहीं एक रोचक आकंड़ा भी सामने आ रहा है. पांच सीटों पर महिला प्रत्याशी बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) की आमने सामने थीं. वहां पर मतदान कम हुआ है. एक प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक मतदान कम रहा है. इसके कई मायने और संकेत निकल रहे हैं. ये सीटें ग्रामीण क्षेत्रों की हैं. जिसमें कई चर्चित चेहरे भी हैं. भरतपुर की कामां सीट बेहद चर्चा में है. वहां पर भी मतदान कम हुआ है. हालांकि, महिलाओं ने खूब वोटिंग की है, मगर पुरुष वोटर्स वहां पर पीछे रहे हैं.
भरतपुर जिले की कामां विधानसभा सीट पर इस बार 77.94 मतदान हुआ है, जबकि पिछले चुनाव में यहां 81.75 मतदान हुआ था. यहां से बीजेपी की नौ क्षम चौधरी और कांग्रेस की जाहिदा खान मैदान में हैं. जाहिदा खान मंत्री हैं और नौ क्षम हरियाणा में विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. कामां में महिलाओं ने 78.86% मतदान किया है. लेकिन पुरुषों ने यहां पर मतदान में अपनी भागीदारी कम दिखाई है.
मतदान में पीछे रहे पुरुष
सादुलपुर में कम मतदान हुआ है. यहां पर कांग्रेस की विधायक कृष्णा पूनिया (Krishna Poonia) मैदान में है और बीजेपी की सुमित्रा (Sumitra) चुनाव में है. महिलाओं की आमने-सामने सीट पर पुरुषों ने कम मतदान किया है. पिछले चुनाव में इस सीट पर 85.25 प्रतिशत मतदान पड़े थे, जबकि इस बार 77.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. सादुलपुर में कुल महिलाओं में से 78.90 ने मतदान किया है, जबकि यहां पर पुरुष पीछे रहे हैं.
अजमेर दक्षिण में इस बार मतदान कम हुआ है. यहां पर बीजेपी ने अपनी विधायक अनीता भदेल को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने द्रौपदी कोली को मैदान में उतारा है. यहां पर 68.07 प्रतिशत मतदान हुआ था, मगर इस बार यहां पर 66.79% मतदान हुआ है. इस हिसाब से 1.28% मतदान कम हुआ है. महिलाओं वाली सीट पर भी महिला ही वोट करने में आगे दिख रही है, जकी पुरुष पीछे रह गए हैं.
पीछली बार से हुआ मतदान कम
नागौर जिले की जायल विधानसभा सीट पर इस बार 67.55 फ़ीसदी मतदान हुआ है, जबकि यहां पर पिछली बार 69.68% मतदान हुआ था. जहां पर इस बार मतदान कम होने की वजह से कई सारे समीकरण नए बन रहे और बिगड़ भी रहे हैं. इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने मंजू मेघवाल को तो भाजपा ने मंजू बाघमार को मैदान में उतारा है. यहां पर पुरुष मतदाता पीछे रह गए हैं.
अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र पर इस बार 77.95% मतदान हुआ है जबकि यहां पिछली बार 81.29% मतदान हुआ था. यहां पर महिला वोटर्स 77.34 प्रतिशत मतदान किया है. जबकि पुरुष यहां पर पीछे रहे हैं. इसलिए यहां पर 3.34% प्रतिशत मतदान कम रहा है. यहां पर मतदान कम होने से कई नए समीकरण बन रहे हैं. इसलिए यहां पर इस मतदान के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply