Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार अब युवाओं को साधने के लिए खेल पर फोकस कर रही है. इतना ही नहीं, सरकार खेल अकादमी खोलने जा रही है. ये वो जिले हैं जहां पर खेल को लेकर ज्यादा रुझान युवाओं में देखा जा जाता है. सरकार का कहना है कि खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में विभिन्न खेल अकादमियां स्थापित की जा रही हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 7 जिलों में खेल अकादमियों के लिए 14.25 करोड़ रुपये की वित्तीय मंजूरी दी है. इसके लिए काम भी जल्द शुरू हो सकता है. सीकर, बीकानेर, भीलवाड़ा इन जिलों में कांग्रेस की बड़ी नजर है. इसीलिए यहाँ पर सरकार पूरी तरह फोकस है. 


इन जिलों में खुलेंगी अकादमी 
सीकर के कोलिड़ा और बांसवाड़ा में फुटबॉल अकादमी, बीकानेर में साइकिलिंग अकादमी, भीलवाड़ा में कुश्ती अकादमी, राजगढ़ (चूरू) में एथलेक्टिस अकादमी और बाड़मेर व सीकर में बास्केटबॉल अकादमी की स्थापना की जाएंगी. इन अकादमियों का निर्माण 2-2 करोड़ रुपये की लागत से होगा. डीडवाना (नागौर) में कबड्डी अकादमी का निर्माण 25 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से स्थानीय स्तर पर ही युवाओं को खेलों में भाग लेने के अवसर मिलेंगे. 


एक्सीलेंस सेंटर में 19 पद सृजित
सिरोही के अंजीर उत्कृष्टता केंद्र, दौसा के पपीता उत्कृष्टता केंद्र (एक्सीलेंस सेंटर) तथा सवाई माधोपुर के अमरूद उत्कृष्टता प्रशिक्षण केंद्र के संचालन के लिए 19 पदों का सृजन होगा.  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है. सिरोही के अंजीर उत्कृष्टता केंद्र में उपनिदेशक उद्यान (अनुसंधान), कृषि अनुसंधान अधिकारी, कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक व सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 1-1 पद तथा सहायक कृषि अधिकारी के 2 पद स्वीकृत किए गए हैं.


दौसा के पपीता उत्कृष्टता केन्द्र में उपनिदेशक उद्यान (अनुसंधान), कृषि अनुसंधान अधिकारी, कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक व सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 1-1 पद तथा सहायक कृषि अधिकारी के 2 पद सहित कुल 7 पदों का सृजन किया जाएगा. सवाई माधोपुर के अमरूद उत्कृष्टता प्रशिक्षण केंद्र में कृषि अनुसंधान अधिकारी कीट, कृषि अनुसंधान अधिकारी पौध व्याधि, सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक व कनिष्ठ लेखाकार के 1-1 पद सहित कुल 5 पद सृजित होंगे.  


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बदल रही है लोगों की राय, सर्वे में हुआ खुलासा, जानें इस बार उम्मीदवार देखकर वोट देंगे या पार्टी