Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में आज से आम आदमी पार्टी अपना चुनावी अभियान शुरू करने जा रही है. लेकिन इसमें खास बात है कि आप ने यह अभियान अलवर के रामगढ़ को ही चुना है. इसके पीछे एक रोचक घटनाक्रम है. पार्टी अध्यक्ष नवीन पालीवाल (naveen paliwal) का कहना है कि अलवर से पार्टी में युवाओं को सन्देश देना है. क्योंकि, यहां से चुनाव लड़ चुके महासचिव विश्वेंद्र सिंह ने 18 साल की उम्र में आप को ज्वाइन कर लिया था. दिल्ली में हुए आप के आंदोलनों में साथ दिया था.


वहीं अब राजस्थान में चुनाव हैं तो विश्वेन्द्र सिंह को पार्टी ने मजबूत करने के लिए उनके क्षेत्र से डोर टू डोर कैम्पेन लॉन्च करने का प्लान बनाया है. इसमें प्रदेश के प्रभारी विनय मिश्रा और आप अध्यक्ष नवीन पालीवाल शामिल हैं. रामगढ़ विधान सभा सीट पर आज आप युवाओं को बड़ी संख्या में बुला चुकी है. यहां से एक बड़ा सियासी संदेश देने का प्लान बनाया है. 


कैंपेन की ऐसे होगी शुरुआत 


जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की गारंटी को लेकर आज दोपहर एक बजे अलवर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत करेंगे. उसके बाद शाम चार बजे अलवर शहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और शाम पांच बजे डोर टू डोर कार्यक्रम में शामिल होंगे.


विनय मिश्रा ने पिछले दिनों कहा था कि इस कैंपेन में प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ ही प्रदेश के सभी सात सह-प्रभारियों को भी हम विधानसभाओं में लगाएंगे, जो वहां रहकर कैंपेन को मॉनिटर करेंगे. हमारे कैंपेन की डेडलाइन 30 सितंबर है जिसमें हमारे सह-प्रभारियों के साथ मैं भी मौजूद रहूंगा. 


ऐसे होगी मॉनिटरिंग 


प्रदेश महासचिव विश्वेंद्र सिंह ने कहा, "हम डोर-टू-डोर कार्यक्रम की मॉनिटरिंग एक एप के जरिए करेंगे. जिसमें हमारा कार्यकर्ता जिस गांव में जाएगा वो पार्टी के मिस्ड कॉल नंबर पर मिस्ड कॉल करेगा. इसके बाद एक कोड जनरेट होगा, जिसे हम गारंटी कार्ड में लिखकर उस एप में रजिस्टर करेंगे. जिससे मॉनिटरिंग होगी कि किस विधानसभा, किस लीडर ने कितना काम किया है? इस एक्टिविटी को हम टॉप-10 लीडर्स आम आदमी पार्टी, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के पेज से चयन करके निकालेंगे."


ये भी पढ़ें


Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर हनुमान बेनीवाल बोले- 'ये जुमला सरकार ने अपनी किरकिरी...'