Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने कुल 86 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. कई सीटों पर आप के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी दाखिल दिया है. आमेर (Amer) की सिविल लाइन्स सीट से भी आप के उमीदार ने नामांकन दाखिल कर दिया है. सिविल लाइन्स सीट से आप के उम्मीदवार अर्चित गुप्ता (Archit Gupta) चुनावी मैदान में हैं. यहां पर अभी बीजेपी (BJP) ने प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है, जबकि कांग्रेस (Congress) ने इस सीट पर उमीदवार घोषित कर दिया है.


सिविल लाइन्स विधानसभा सीट पर अभी तक बहुत कम नामांकन दाखिल किए गए हैं. ऐसे में इस सीट पर आप की एंट्री ने यहां के चुनाव को रोचक बना दिया है. आप के प्रदेश प्रभारी ने यहां पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं शनिवार को अर्चित गुप्ता ने रैली निकाली और कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया. खासा कोठी पर ही उनकी रैली को रोक दिया गया. वहीं अर्चित ने कहा कि लोगों के मिल रहे अपार जनसमर्थन से अभिभूत हूं. अगर जनता ने मौका दिया तो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा.


आप ने घोषित किए स्टार प्रचारक
उन्होंने कहा कि जनता की हर उस समस्या का समाधान निकलने की कोशिश करूंगा जिससे उन्हें आराम और सुकून मिले. वहीं आम आदमी पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, संदीप पाठक, संजय सिंह, विनय मिश्र, राघव, इमरान हुसैन, राज कुमार आनंद, दिलीप पाण्डेय, राखी बिड़ला, नरेश बाल्यान, परमिला टोकस, करतार सिंह तंवर, प्रकाश जरवाल, मुकेश अहलावत, गौरी नागौरी, कीर्ति पाठक, गायत्री बिश्नोई, राजेंद्र केडिया और नवीन पालीवाल का नाम शामिल है.


प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि आप प्रत्याशियों के कार्यक्रमों में जिस तरह से लोगों की मौजूदगी नजर आ रही है. वो ये बताने के लिए काफी है कि जनता जिस विकल्प की तलाश में थी वो उसे मिल चुका है. चुनावी माहौल में बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम दल तरह-तरह के दावे और वादे करेंगे, जबकि आम आदमी पार्टी कोई भी झूठे वादे नहीं करती है. सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी आज जिन मुद्दों को लेकर जनता के बीच में खड़ी है, वो सभी मुद्दों को हल करना पार्टी जानती है.


Rajasthan Congress List: कांग्रेस ने 23 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, हवामहल से महेश जोशी की जगह इस नेता को मिला टिकट