Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर शह और मात का खेल शुरू हो चुका है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन के बाद 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हुई है. जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी रोहित जोशी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जैसे ही नाम की घोषणा हुई आम आदमी पार्टी के जोधपुर कार्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई. प्रत्याशी रोहित जोशी को माला पहनकर मिठाई खिलाई गई.


आम आदमी पार्टी के जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रोहित जोशी से एबीपी न्यूज़ की खास बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने पहले दिल्ली को जीता उसके बाद पंजाब को जीता देशभर में जनता परिवर्तन की ओर देख रही है. आम आदमी पार्टी की नीति और योजनाओं के आधार पर मतदाता हमसे जुड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी जाति व धर्म की राजनीति नहीं करती हैं.


ड्रेनेज सिस्टम का है बुरा हाल 
रोहित जोशी ने कहा कि "हमारी राजनीति विकास शिक्षा और बेरोजगारी मिटाने की है. उस पर हम काम करते हैं. पार्टी ने मुझ युवा को मौका दिया है. मुझे पूरा विश्वास है मैं जोधपुर की शहर विधानसभा सीट से भारी मतों से जीत हासिल करूंगा. मुद्दों की बात करें तो सब जगह सड़के खुद ही पड़ी है, भीतरी शहर में ड्रेनेज सिस्टम इतनी बुरी हालत में है कि गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है भ्रष्टाचार भी चरम पर है".


'बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिली हुई है'
आम आदमी पार्टी के जोधपुर शहर प्रत्याशी रोहित जोशी ने कहा कि बीजेपी व कांग्रेस दोनों मिले हुए व एक है चुनाव आते हैं तो एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं. आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जैसे संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के मामले में गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ पूरे सबूत होने के बावजूद भी उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि हम कार्रवाई कर रहे हैं. तो जनता का पैसा कहां है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिली हुई है. इसी कारण से कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है. अब जनता ने फैसला कर लिया है दोनों ही पार्टियों को सबक सिखाएगी".


राजस्थान में सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है APP
आम आदमी पार्टी के जोधपुर प्रत्याशी रोहित जोशी ने महागठबंधन के बारे में बात करते हुए कहा कि "देशभर में सभी राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन किया गया. उस गठबंधन का विधानसभा चुनाव से कोई सरोकार नहीं है. आम आदमी पार्टी राजस्थान में सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी महागठबंधन में कांग्रेस पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव के दौरान मैदान में साथ रहेगी".


2013 के विधानसभा चुनाव और 2014 के लोकसभा के चुनाव में राजस्थान में आम आदमी पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई और अपने उम्मीदवारों की जमानत भी नहीं बचा पाई थी. वैसा ही हल 2018 के विधानसभा चुनाव में देखने को मिला और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी की दावेदार उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के ठिकाने पर IT की रेड, ऑफिस के बाहर ताला लगाकर चल रही कार्रवाई