Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले हैं. राजनीतिक पार्टियां अपने वोटरों को लुभाने के लिए और अपने संगठन जीत के लिए मंथन के साथ रणनीति भी बना रही हैं. राजस्थान में आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में उतर कर सरकार बनाने का दावा कर रही है. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद और महामंत्री संदीप पाठक शनिवार को जोधपुर दौरे पर रहे. 


सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान संदीप पाठक ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस हमारी योजनाओं की कॉपी कर रही है. वहीं, बीजेपी हमें खरीद नहीं पा रही है तो लड़ाई झगड़े पर उतर आई है.


'जनता को अभी तक नहीं मिल रहा था ऑल्टरनेट'
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि राजस्थान में हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे. सभी 200 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार खड़े होंगे. राजस्थान में जनता को ऑल्टरनेट नहीं मिल रहा था. पहले एक बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस की सरकार बन रही थी. इस बार हम जनता के बीच पहुंचेंगे और जनता हमारे ऊपर पूरा विश्वास करेगी.


'हमारे लिए राष्ट्र सबसे ऊपर'
राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने पंजाब में हुए बवाल को लेकर कहा कि बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए सरकार पर आरोप लगा रही है. पहले पंजाब में कॉन्ट्रैक्ट फिल्म गुंडागर्दी अंदर ही अंदर चलती रहती थी. पुलिस कभी उनपर हाथ नहीं डालती थी, इसलिए वह व्यक्त नहीं करते थे. अब पुलिस कार्रवाई कर रही है तो यह कर रहे हैं. हमारे लिए राष्ट्र सबसे ऊपर है. कोई ऐसी ताकत जो विघटनकारी हो और देश में आने की कोशिश करेगी, तो उसके सामने हम पूरी ताकत से लड़ेंगे.


संदीप पाठक ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और लोकल पुलिस खाली स्थान के मुद्दे पर काम कर रही हैं. पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह नियंत्रण में है. बीजेपी को अपने मुद्दे सोचने चाहिए. पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी सरकार से बहुत खुश हैं.


बीजेपी पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप
राज्यसभा सांसद पाठक ने कहा कि देश में दो तरह की राजनीति चल रही है. नकारात्मक और सकारात्मक राजनीति का परिचय पूरा देश देख रहा है. दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी हार गई, लेकिन गुंडागर्दी जारी रही. बीजेपी हारी है तो उन्हें अपना दिल बड़ा रखना चाहिए, क्योंकि इतनी बड़ी पार्टी होने के बाद उन्हें हार मान लेनी चाहिए. यह आरोप भी लगाया कि चुनाव से पहले गड़बड़ी करने की कोशिश करते हैं. यदि हार जाते हैं तो जोर को और खरीदने की कोशिश करते हैं. यदि हमारी जगह कांग्रेस पार्टी के लोग होते तो अभी उनकी सरकार होती.


'देश हमारे लिए सर्वोपरि'
संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश के मुद्दों को लेकर सबके साथ है. कोई भी पार्टी जो देशहित में हो, तो हम उसका समर्थन करेंगे. देश हमारे लिए सर्वोपरि है. अच्छी चीज बीजेपी लेकर आए या फिर कांग्रेस लेकर आए, क्योंकि ऐसी चीज कोई भी पार्टी कर रही हो तो हम उसके साथ हैं. देश में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि यह हमारे इंटरेस्ट में नहीं है. एकजुट होना है तो हम मुद्दों पर होंगे. हमारी राजनीति नए जमाने की राजनीति है. 


'हमारी योजनाएं कॉपी कर रही कांग्रेस'
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की अच्छी योजनाओं को सरकार कॉपी कर रही है. यह अच्छी बात है, क्योंकि पार्टी के ऊपर देश है. यदि देश को आगे बढ़ाने के लिए किसी से भी कॉपी करना पड़े तो यह गलत नहीं है. हमें भी लगेगा कि कोई योजना सही है, तो हम भी कॉपी कर लेंगे. अब जनता को देखना है कि असली और नकली के बीच का फर्क क्या है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: जयपुर में BJP ने रणनीति के तहत उतार दी वकीलों की फौज, इन दो मोर्चों पर करेगी काम