Rajasthan Election 2023 News: विधानसभा चुनाव की तारीख के एलान के बाद राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी राजस्थान में 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है, जबकि सोमवार (16 अक्टूबर) को आम आदमी पार्टी 30 उम्मीदवारों के नामों का एलान करेगी. इसके लिए दिल्ली में सारी तैयारी पूरी हो चुकी हैं. सभी उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए हैं. पहली लिस्ट में उन उम्मीवारों को जगह दी गई है, जो पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं और पिछले कई सालों से राजस्थान की राजनीति में सक्रिय है.
आम आदमी पार्टी की चुनाव समिति द्वारा 30 से 35 नाम दिल्ली में फाइनल कर लिए गये हैं. इसके लिए दिल्ली नेतृत्व ने आप के प्रदेश नेताओं से बातचीत भी की है. राजस्थान में आम आदमी पार्टी के प्रभारी विनय मिश्रा (Vinay Mishra) पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. इस दौरान राजस्थान के कई चर्चित सियासी दिग्गजों के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने की संभावना है.
उम्मीदवारों को लेकर लंबे समय से चल रही रस्साकशी
आम आदमी पार्टी में उम्मीदवारों के नामों के लेकर काफी दिनों से विचार विमर्श और रस्साकशी चल रही है, ऐसे में अब उम्मीदवारों के नाम पर फैसला हो गया है. आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल का कहना है कि कल (16 अक्टूबर) एक लिस्ट आ जाएगी. हालांकि, नवीन पालीवाल ने यह नहीं बताया कि किस सीट के लिए के लिए कौन से उम्मीदवार होंगे. वह सिर्फ 30 से 35 सीटों पर नाम फाइनल होने की बात कर रहे हैं. हालांकि पार्टी की तरफ से पिछले महीने ही लिस्ट आने की चर्चा थी, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई थी. आप के नेता बेसब्री से पार्टी की पहली लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं.
कांग्रेस-बीजेपी के नेता आप के संपर्क में
राजस्थान में आप के टिकट को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. यहां पर टिकट घोषित होने तक राजस्थान के प्रभारी विनय मिश्रा और अध्यक्ष नवीन पालीवाल जयपुर में रहेंगे. टिकट घोषित होने के बाद लोगों की नाराजगी और उनके बगावत पर पूरी नजर रहेगी. विनय मिश्रा पिछले एक साल से यहां पर डेरा जमाए हुए हैं. राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बगावती और मजबूत चेहरों पर पार्टी की नजर बनी हुई है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और बीजेपी के कई दिग्गज नेता विनय मिश्रा के संपर्क में हैं. समय के मुताबिक उन्हें पार्टी में शामिल किया जा सकता है.