Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव जीतने के लिए AAP ने ठोंकी ताल, इन दो नेताओं के कंधे पर अहम जिम्मेदारी
Rajasthan Assembly Election: आज उदयपुर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और सांसद संदीप पाठक ने संबोधित किया. भंग संगठन को 'आप' खड़ा करने की तैयारी में है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने ताल ठोंक दी है. चुनावी रणनीति के तहत राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा को 'आप' ने मैदान में उतारा है. पाठक और मिश्रा की जोड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद कर राय जानेगी. संगठन को मजबूत करने के लिए आज से 27 फरवरी तक कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है. पाठक और मिश्रा राजस्थान के अलग-अलग जिलों का दौरा कर पार्टी को खड़ा करने पर काम करेंगे.
'आप' के नेता करेंगे कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम
आप के नेता 22 फरवरी को उदयपुर, 23 फरवरी को कोटा, 24 फरवरी को अजमेर और पाली, 25 फरवरी को जोधपुर, 26 फरवरी को बीकानेर, 27 फरवरी को झुंझुनू और जयपुर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम करेंगे. आज उदयपुर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और सांसद संदीप पाठक ने संबोधित किया.
राजस्थान आप के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि पांच दिन का दौरा संगठन की मजबूती के लिए है. संगठन में ऊर्जा भरने की कवायद की जा रही है. कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन को एक बार फिर से खड़ा करना जरूरी है.
चुनाव से पहले भंग संगठन को बनाएंगे सक्रिय
मिश्रा का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का राजस्थान में दौरा होने वाला है. मुख्यमंत्री के दौरे से पहले कार्यकर्ताओं से मिलना जरूरी है. सीमित संसाधन के बावजूद आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ती है और जीत भी मिलती है. आप प्रभारी विनय मिश्रा ने पिछले दिनों संकेत दिए थे कि पार्टी का कार्यक्रम राजस्थान में और तेज होगा.
उन्होंने बताया था कि राजस्थान में संगठन के विस्तार से पहले जल्द ही मुख्यमंत्री केजरीवाल का दौरा होने वाला है. दौरे के बाद राजस्थान में संगठन को विस्तार दिया जायेगा. विनय मिश्रा ने कहा था कि राजस्थान की जनता कांग्रेस और बीजेपी से ऊब गई है. विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी कोई कमी नहीं छोड़ेगी.