Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है. 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रशासन का यही उद्देश्य है की मतदाता निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान करे. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. आज भी महाराजा जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेले के उद्घाटन समारोह में मौजूद सभी लोगों को मतदान करने और मतदान करने के लिए अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई.
भरतपुर की 104 वर्ष से लगती आ रही ऐतिहासिक श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेले का शुभारंभ आज नुमाइश मैदान में जिला कलेक्टर लोकबंधु और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने झंडारोहण कर किया इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज की पूजा करने के बाद उद्घाटन किया गया. पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी गई.
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
गौरतलब है कि भरतपुर के महाराजा जसवंत सिंह की याद में इस मेले और प्रदर्शनी का आयोजन हर वर्ष दशहरा के अवसर पर किया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में दुकान सजाई जाती हैं और दूरदराज से व्यापारी यहां आकर अपना व्यापार करते हैं. इसके साथ ही यहां पशु मेला भी लगता है जहां कई प्रकार की नस्ल के पशुओं का भी आदान-प्रदान किया जाता है. इसके अलावा मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, साथ ही आगजनी जैसी घटनाओं को देखते हुए दमकल विभाग की गाड़ियों को मेले के दौरान मेला स्थल पर ही रहने के निर्देश दिए. इसके अलावा चिकित्सक मेले में रहकर अपनी सेवाएं देंगे.
किसानों के लिए भी विशेष जानकारी दी जाएगी
जसवंत प्रदर्शनी में लोगों को जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक प्रदर्शनी द्वारा अच्छी अच्छी चीजों की जानकारी ले सकेंगे साथ ही किसानों के लिए भी प्रदर्शनी में विशेष जानकारी दी जाएगी, जिसमें किसान पशु , खेती और उन्नत बीज किसानों के काम आने वाली मशीनों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया की मेले में सुरक्षा व्यवस्था के सम्पूर्ण इंतजामात किये गए है. मेले में लगभग 300 पुलिसकर्मी तैनात किये गए है कुछ पुलिसकर्मी सादा वर्दी में रहेंगे जिससे लोग मेले का आनंद उठा सके किसी प्रकार की मेले में दिक्कत परेशानी न हो कोई आपराधिक घटना न हो ट्रेफिक में किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए जिला पुलिस प्रयासरत है.
क्या कहना है जिला कलेक्टर का
मेला उद्घाटन के मौके पर जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया है की पिछले कुछ वर्षों में कोविड और पशुओं में लम्पि रोग की वजह से मेले का भव्य आयोजन नहीं हो पाया था. जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला 1920 से लगातार लगता आ रहा है. जिला प्रशासन का यही प्रयास है की इस मेले को भव्य रूप दे यहां पर सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें: Congress Candidates List: राजस्थान कांग्रेस की उम्मीदवार सूची का फिर बढ़ा इंतजार, इस वजह से अटक रही सूची