Rajasthan Election: नगालैंड में BJP गठबंधन को NCP के समर्थन पर बोले ओवैसी, 'सचिन पायलट भी हो जाएंगे बी-टीम'
Asaduddin Owaisi in Rajasthan: जोधपुर-बाड़मेर के दौरे पर पहुंचे सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने CM अशोक गहलोत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जुनैद-नासिर हत्याकांड के सभी आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं.
Rajasthan Assembly Election 2023: जोधपुर-बाड़मेर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि थोड़े दिनों बाद सचिन पायलट (Sachin Pilot) को भी बीजेपी (BJP) की 'बी टीम' बोला जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में आने से कांग्रेस चिल्लाने लगी है कि दौरा हराने के लिए है. उन्होंने साफ किया कि दौरे का मकसद किसी को हराना नहीं है.
'जुनैद-नासिर हत्याकांड के सभी आरोपी कब पकड़े जाएंगे?'
ओवैसी ने कहा कि हर चुनाव से पहले मुस्लिम इशू बनता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास गृह विभाग की जिम्मेदारी भी है. राजस्थान पुलिस ने जुनैद-नासिर हत्याकांड के सभी आरोपियों को अभी तक पकड़ा क्यों नहीं है. सिर्फ एक आरोपी पकड़ा गया है. मोनू मानेसर सरकार की डार्लिंग बन गया है. नासिर-जुनैद के परिजनों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिलने में इतना समय क्यों लगा.
कन्हैया लाल के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा मिला. नासिर और जुनैद के परिजनों को 15 लाख रुपए तीन किस्तों में दिए जाएंगे. आरएसएस नेताओं से पूछना चाहूंगा कि नासिर और जुनैद के घर जाएंगे. नगालैंड में बीजेपी गठबंधन को एनसीपी के समर्थन पर भी ओवैसी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया.
ढोंग है सीएम अरविंद केजरीवाल का शिक्षा मॉडल- ओवैसी
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ एनसीपी का गठजोड़ है. शरद पवार की जगह शराफत अली या सदाकत अली नाम होने पर एआईएमआईएम बीजेपी की बी टीम हो जाती. ओवैसी ने तेलंगाना के शिक्षा मॉडल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का शिक्षा मॉडल ढोंग है. तेलंगाना में आदिवासियों और मुस्लिमों के लिए शिक्षा की पॉलिसी बनाई गई है.
उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. मुस्लिमों ने केवल वोट देने का काम किया है. वोट लेने का काम नहीं किया. जिस दिन मुस्लिम भी जाट- राजपूत या अन्य बिरादरी की तरह काम करेंगे उनकी सभी समस्याओं का हल हो जाएगा. राष्ट्रीय स्तर पर मुस्लिमों का महत्व बढ़ जाएगा.