Rajasthan Election 2023: क्या राजस्थान में जल्द जारी होगी बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट? अमित शाह और जेपी नड्डा की अहम बैठक आज
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जयपुर में बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है. पीएम की जनसभा के बाद इसे अहम माना जा रहा है.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज जयपुर में बीजेपी कार्यालय में एक बड़ी बैठक होने जा रही है. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (jp nadda) और गृहमंत्री अमित शाह (amit shah ) मौजूद रहेंगे. इस बैठक के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. क्योंकि, पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi ) की जनसभा अभी सोमवार को हुई है. ऐसे में उसके ठीक दो दिन बाद गृहमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष का जयपुर दौरा बहुत मायने रखता है. कयास ये भी लग रहे हैं कि बीजेपी राजस्थान में भी जल्द बीजेपी अपने उम्मीदवारों को लिस्ट जारी कर सकती है.
एक तरफ बीजेपी का संगठन पीएम की जनसभा में जुटी भीड़ से संतुष्ट है तो दूसरी तरफ अब टिकट के लिए इंतजार बढ़ गया है. सूत्रों की मानें तो इस बार टिकट में बहुत चौंकाने वाले नाम होंगे. अब चूंकि, महिला आरक्षण बिल भी पास हो गया है, ऐसे में सभी दल महिलाओं को अधिक संख्या में टिकट देंगे. इसलिए जो लिस्ट पहले तैयार हुई थी अब उसमें फाइनल संशोधन होगा. इसमें कई दिग्गजों के नाम कटेंगे और कुछ के जुड़ जायेंगे.
प्रदेश स्तरीय नेताओं से फीडबैक
बीजेपी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरे के दौरान अमित शाह और जेपी नड्डा बीजेपी की विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे. प्रदेश पदाधिकारियों की राय समझेंगे और दोनों नेता चुनाव से संबंधित प्रदेश स्तरीय सभी विषयों पर भी चर्चा करेंगे. पार्टी का कहना है कि पीएम मोदी की "परिवर्तन संकल्प महासभा" के बाद बीजेपी में उत्साह का माहौल है. प्रदेशभर में पीएम मोदी की सभा को लेकर चर्चाएं है कि ऐसी ऐतिहासिक सभा राजस्थान में कभी देखने को नहीं मिली है. इसके साथ ही अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ यहाँ पर बैठक में कई और विषयों पर मंथन होगा.
सीएम चेहरे को लेकर 'सुगबुगाहट'
राजस्थान बीजेपी में सीएम के चेहरे को लेकर सुगबुगाहट तेज है. क्योंकि, पीएम मोदी ने इतनी भीड़ के आने के बाद भी सीएम चेहरे का न तो नाम लिया और न ही कोई संकेत दिया है. इसकी वजह से अब यहां पर इसकी मांग बढ़ रही है. हालांकि, पार्टी कमल का निशान और पीएम को ही चेहरा बता रही है. मगर, फिर भी यहां एक धड़ा है जो नाम सुनना चाहता है. इसके साथ है टिकट को लेकर भी लोग अब अपने-अपने नाम का कयास लगा रहे हैं. इन सभी सवालों और मांगों को लेकर इस बैठक में मंथन हो सकता है. देर रात पार्टी कार्यालय में बैठक चली है.
ये भी पढ़ें