Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी ने झोंकी ताकत, पीएम मोदी के बाद आज जयपुर आएंगे अमित शाह और जेपी नड्डा
Rajasthan Elections 2023: इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जयपुर जिले में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया था. वहीं अब अमित शाह और जेपी नड्डा जयपुर आ रहे हैं.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को जयपुर आएंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जयपुर में रैली को संबोधित किया था.
अलग-अलग बैठकों में लेंगे भाग
बीजेपी के एक प्रवक्ता के अनुसार, दौरे के दौरान बीजेपी के दोनों नेता पार्टी की विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे और प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा के साथ ही वे चुनाव से संबंधित प्रदेश से जुड़े विषयों पर भी विमर्श करेंगे. अमित शाह रात करीब आठ बजे राजधानी जयपुर पहुंचेंगे, जहां वे बीजेपी कार्यालय में बीजेपी कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर सकते हैं
पीएम मोदी ने की थी रैली
राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जयपुर जिले में 'परिवर्तन संकल्प महासभा' को संबोधित किया था. महासभा का आयोजन सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली गई चार परिवर्तन यात्राओं के समापन के मौके पर किया गया था.
कांग्रेस की यात्रा आज से
वहीं उधर आज से बीजेपी के परिवर्तन संकल्प यात्रा के जवाब में राजस्थान में कांग्रेस भी यात्रा निकालने जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में निकलने जा रही ये यात्रा दो बजे से निकाली जाएगी, जो कि नौ जिलों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा में कांग्रेस से स्थानीय नेताओं से लेकर वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. कांग्रेस की ये यात्रा करीब 3160 किलोमीटर का सफर तय करेगी.
दो चरणों में निकलेगी यात्रा
कांग्रेस की इस यात्रा के दौरान सीएम अशोक गहलोत प्रसिद्ध मंदिर जाएंगे. कांग्रेस की ये यात्रा दो चरणों में निकाली जाएगी. यात्रा का पहला चरण आज से 30 सितंबर तक होगा जबकि दूसरा चरण 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक होगा.
ये भी पढ़ें