Amit Shah Bharatpur Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 15 अप्रैल को राजस्थान के भरतपुर दौरे पर आएंगे. अमित शाह बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव की जीत का मंत्र देंगे. भरतपुर संभाग से करीब 25 हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. कॉलेज ग्राउंड में विशाल पंडाल लगाया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री की यात्रा की तैयारियों में बीजेपी नेता जुटे हुए हैं. दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर हेलीपैड में अमित शाह का हेलीकॉप्टर उतरेगा. अमित शाह हेलीपैड से सीधा होटल लक्ष्मी विलास जाएंगे. होटल लक्ष्मी विलास में नागौर और सीकर के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. नागौर और सीकर के कार्यकर्ताओं की बैठक लगभग 3 बजे तक चलेगी. 3 बजे के बाद अमित शाह लक्ष्मी विलास होटल से निकलेंगे. 3 बजकर 20 मिनट पर कॉलेज ग्राउंड में बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.


15 अप्रैल को अमित शाह की चुनावी यात्रा 


अमित शाह एक घंटा बूथ कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र बताएंगे. गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा का चुनाव इसी वर्ष होना है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां लगी हुई हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों की नजर पूर्वी राजस्थान पर है. पिछले विधानसभा चुनाव में भरतपुर संभाग से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था. इसलिए बीजेपी की नजर इस बार कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की है. 


पुलिस ने किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी व्यवस्था की गई है. भरतपुर के सारस चौराहे से सर्किट हॉउस और मल्टीपरपज स्कूल चौराहे से लेकर होटल लक्ष्मी विलास तक रोड बंद रहेगा. सुबह लगभग 11 बजे से रास्ता बंद कर दिया जायेगा और शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रवानगी के बाद रोड पर आवागमन शुरू किया जायेगा. एएसपी ने बताया है कि सुरक्षा व्यवस्था में लगभग पुलिस के 1200 अधिकारी और जवान लगाये जा रहे हैं.  


Junaid-Nasir Murder Case: भिवानी हत्याकांड के दो वॉन्टेड देहरादून से गिरफ्तार, मोनू राणा और गोगी थे 10 हजार के इनामी