Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में लग गए हैं. 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. अमित शाह भी चुनाव को लेकर राजस्थान पहुंचे हैं.  गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) लगातार जनता से संपर्क कर रहे हैं और बीजेपी (BJP) के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. 16 नवंबर को टोंक में जनता को संबोधित करने के बाद अमित शाह राजस्थान के अजमेर पहुंच गए गए हैं, जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गहलोत सरकार के राज में माताएं और बहनें असुरक्षित हैं. 


दरअसल राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत पक्की करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के विजयनगर पहुंचे है. जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, ''5 साल में जितने पेपर लीक हुए हैं उससे राजस्थान के 1 करोड़ 40 लाख युवाओं का जीवन बर्बाद हो गया. कांस्टेबल भर्ती का पेपर, SI भर्ती का पेपर, चिकित्सा अधिकारी का पेपर, वन रक्षक भर्ती का पेपर लीक हुआ. जिन्होंने इतने पेपर लीक करवाए वो क्या राजस्थान का भला कर सकते हैं?"






कांग्रेस पर गृहमंत्री अमित शाह का प्रहार


गृहमंत्री अमित शाह अजमेर के विजयनगर से कांग्रेस पर दहाड़ा है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज किया है. उन्होंने गहलोत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ''गहलोत सरकार के राज में माताएं और बहनें असुरक्षित हैं.'' अजमेर के विजयनगर में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "गहलोत सरकार ने वोटबैंक की राजनीति के लिए राजस्थान में सभी सीमाएं लांघ दी है. उदयपुर में कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हत्या हुई, लेकिन इनके मुंह से एक शब्द तक नहीं निकला। इन्होंने राजस्थान को दंगों का प्रदेश बना दिया है.


अमित शाह ने गहलोत सरकार को घेरा


अजमेर के विजयनगर में गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने जनता से बात करते हुए बीजेपी को वोट देने को कहा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और गहलोत को आड़े हाथ लिया. उन्होंने गहलोत सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि गहलोत सरकार में 1 करोड़ 40 लाख युवाओं का जीवन बर्बाद हुआ है. उन्होंने राजस्थान में हुए पेपर लीक का भी जिक्र किया और कहा कि जिन्होंने इतने पेपर लीक करवाए हैं वो क्या प्रदेश का भला कर सकते हैं. 


केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ दल ने पूरे राजस्थान को पार्टी का एटीएम बना कर रखा है. शाह अजमेर जिले के विजयनगर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘एटीएम में कार्ड डालो तो पैसा निकलता है… इन्होंने पूरे राजस्थान को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना कर रखा है. कांग्रेस पार्टी को जब भी पैसा चाहिए उनके नेता दिल्ली से आकर कार्ड डालते है और पैसा निकाल कर ले जाते है.'’


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: CM अशोक गहलोत का PM मोदी पर हमला, कहा- 'चुनाव हार रहे हैं तो बजरंगबलि याद...'