Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आने वाले हैं. तीन दिसंबर को पता चल जाएगा कि राजस्थान की जनता ने अगले पांच साल के लिए प्रदेश बाग डोर और उसका भविष्य किस पार्टी को सौंपा है. राजस्थान में लड़ाई केवल यहां की दो प्रमुख पार्टियों बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच ही बताई ही जा रही है. ऐसे में दोनों की पार्टियों के नेताओं ने नतीजों से पहले जीत के दावे करना शुरू कर दिया है.
इसी क्रम में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने जयपुर (Jaipur) में कहा "फर्जी वादे और फर्जी गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी आदत है. पांच साल तक राहुल गांधी ने राजस्थान में केवल फर्जी वादे किए. मैं केवल इतना कहूंगा कि कांग्रेस बेनकाब हो गई है. कल केवल नतीजे आने बाकी हैं. कल जनता जो एक अच्छी सरकार चाहती थी, वो भारतीय जनता पार्टी बनाएगी. इससे पहले प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी जीत का दवा किया था.
राजस्थान में 199 सीटों पर हुई है वोटिंग
सीएम गहलोत ने गुरुवार (30 नवंबर) को कहा था कि एग्जिट पोल में कुछ भी आंकड़े दिखाए जाएं, लेकिन मुझे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 25 नवंबर को 199 पर एक ही चरण में मतदान हुआ था. 199 सीटों पर 74.62 फीसदी मतदान हुआ, जिसके नतीजों का एलान कल यानी तीन दिसंबर को किया जाएगा. गौरतलब है कि साल 2018 में कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली थी और सीएम गहलोत ने निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बनाई. वहीं बीजेपी को इस चुनाव में 73 सीटें मिली थीं.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply