Rajasthan Assembly Election 2023: पंजाब, गुजरात समेत अन्य राज्यों के बाद आम आदमी पार्टी की नजर राजस्थान पर है. चुनावी साल होने की वजह से पार्टी अभी से प्रदेश में अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने में जुट गई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक कार्यकर्ताओं से संवाद करने राजस्थान पहुंच रहे हैं. 


विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज से 27 फरवरी तक राजस्थान के कई इलाकों में डॉ. संदीप पाठक कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पाठक आज उदयपुर, 23 फरवरी को कोटा, 24 फरवरी को अजमेर और पाली, 25 फरवरी को जोधपुर, 26 फरवरी को बीकानेर और आखिर में 27 फरवरी को झुंझुनू और जयपुर में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. 


'राजस्थान में बदलाव की जरूरत'
आप राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा कि राजस्थान में बदलाव की जरूरत है और यह तभी संभव है जब हमारा संगठन मजबूत होगा. जबसे हमने राजस्थान में सदस्यता अभियान की शुरुआत की है, लगातार लोग जुड़ रहे हैं और संगठन को मजबूत कर रहे हैं. संदीप पाठक ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि राजस्थान से ज्यादा से ज्यादा लोग इस संगठन का हिस्सा बनें और जनता के हित के लिए राजस्थान में बदलाव की ओर काम करें.


'खुलकर रखें अपनी बात'
पाठक ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी पारदर्शिता में विश्वास रखती है, इसलिए हम चाहते हैं कि सभी कार्यकर्ता इस संवाद के जरिए अपने मन की बात खुलकर हमसे साझा करें. उन्होंने कहा कि इस संवाद कार्यक्रम के जरिए हमें कार्यकर्ताओं को समझने में मदद मिलेगी और वह भी हमें समझ सकेंगे.  


विनय मिश्रा हैं चुनाव प्रभारी
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में चुनाव प्रभारी विधायक विनय मिश्रा को बनाया है. मिश्रा के कंधों पर ही राजस्थान में पार्टी को चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कराने की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कहा कि अभी इलेक्शन में एक साल से कम का समय है इसलिए इस पूरे समय में पॉजिटिविटी बनाए रखनी है.


ये भी पढ़ें


Junaid Nasir Murder: 'गौ तस्करों पर जानलेवा हमला उचित नहीं', जुनैद-नासिर हत्याकांड में BJP सांसद ने की CBI जांच की मांग