Rajasthan BJP CM Face: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है औऱ इसी कड़ी में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस विपक्षी दल बीजेपी पर लगातार हमलावर है. दरअसल, राजस्थान में बीजेपी ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है और यही माना जा रहा है कि इस बार का चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी से सवाल किया है कि इस बार राजस्थान में बीजेपी का चेहरा आखिर है कौन?
वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल पोस्टर लगाती है और पोस्टर की राजनीति करती है.
पीएम मोदी के भाषण से मिले ये संकेत
गौरतलब है कि हाल ही में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आए तो कांग्रेस सरकार पर खूब हमलावर रहे. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की मुफ्त राशन, पक्का घर, मुफ्त वैक्सीन और मुफ्त इलाज सहित कई योजनाएं गिनाईं. पीएम मोदी के इस भाषण से ऐसा समझा जा सकता है कि इस बार राजस्थान का विधानसभा चुनाव बीजेपी किसी व्यक्ति विशेष के चेहरे पर नहीं लड़ने वाली है बल्कि राज्य सरकार की नाकामियों को गिनाकर और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताकर लड़ने के मूड में है. पीएम की स्पीच से ये जाहिर हुआ कि बीजेपी के झंडे और कमल के लोगो पर ही इस बार चुनाव लड़ा जाने वाला है.
चुनावी सूत्रों की मानें तो राजस्थान में बीजेपी इस बार ज्यादा प्रयोग करने के मूड में नहीं है. माना जा रहा है कि टिकट बंटवारे के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राय को प्राथमिकता दी जा सकती है. हालांकि पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा प्रोजेक्ट नहीं किया है. इसके अलावा, ये संभावना जताई जा रही है कि पार्टी मौजूदा विधायकों में से केवल 25 फीसदी को ही दोबारा टिकट दे सकती है.