Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को अपने गृह जिले जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जोधपुर को करोड़ों रुपए की लागत की सौगातों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. साथ ही मुख्यमंत्री अतिआधुनिक रोडवेज बस स्टैंड के लोकार्पण के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने हमेशा की तरह कहा कि आप लेते लेते थक जाएंगे लेकिन मैं देते देते नहीं थकूंगा. यही नहीं सीएम गहलोत ने बीजेपी नेताओं को भी निशाने पर लिया.
पूर्व सीएम राजे पर लगाए आरोप
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने हमारे कामों को रोका. उनकी ऐसी सोच है कि उन्होंने एक कॉलेज का स्थान तक बदल दिया. सीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि उन्हें हमारे कामों को रोकने का मानसिक दिवालियापन ही है.
राजे के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा, "मैंने पहले उनका (गजेंद्र सिंह शेखावत) नाम नहीं लिया. जांच एजेंसी ओर पीड़ित परिवारों ने मुझे बताया की गजेंद्र सिंह शेखावत का इंवॉल्वमेंट है. सिर्फ उनका ही नहीं उनके पूरे परिवार का इंवॉल्वमेंट है तो उन्होंने मुझ पर मानहानि का केस कर दिया. में उनसे कहना चाहता हूं कि आप दोषी नहीं थे तो आप जमानत लेने कोर्ट क्यों गए."
सीएम गहलोत ने आगे कहा, "इसमें और भी बड़ा रहस्य है कि हमारे एक वरिष्ठ अधिवक्ता (अभिषेक मनु सिंघवी) पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने न्यायालय में कैसे बोला कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत दोषी नहीं है. यह मेरी समझ से परे है. जबकि जांच एजेंसीयो ने उनको दोषी माना है. फिर भी उन्होंने किस दबाव में बोला है. यह आज तक रहस्य बना हुआ है."
'हम आपकी मदद के लिए तैयार'
सीएम गहलोत ने ये भी कहा कि संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में लाखों लोगों का करोड़ों रुपये फंसे हुए हैं. मैं तो उनसे कहना चाहता हूं कि हम आपकी मदद के लिए तैयार हैं. आप हमें बताइए कोई प्रॉपर्टी सीज करनी है. यह बताइए आपका इंवॉल्वमेंट कितना था.
बताया एक टाइम पास नेता
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा, "जब पीएम मोदी ने आपको जलशक्ति मंत्रालय राजस्थान के जोधपुर के सांसद को दिया था तो मुझे खुशी हुई थी. इसको लेकर मैंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी कहा था. लेकिन आपको इतना बड़ा मंत्रालय मिलने के बाद भी कुछ नहीं किया. मात्र एक टाइम पास मंत्री हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत ऐसा कैसे कह सकते हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो हम ईआरसीपी परियोजना लागू करेंगे. आपकी सरकार नहीं बनेगी तब तक जनता परेशान होती रहेगी."
'ईडी शेखावत पर करवाई क्यों नहीं करती'
ईडी की कार्रवाई पर सीएम गहलोत ने कहा, "देश में अभी ईडी की सरकार है. देशभर में ईडी विपक्ष के नेताओं व उनसे जुड़े लोगों पर छापेमारी कर रही है तो गजेंद्र सिंह शेखावत पर ईडी कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. अब हम एफएआई को लिखेंगे, इसकी जांच होनी चाहिए और गरीबों को उनके रुपए मिलने चाहिए.
ये भी पढ़ें