Rajasthan Election 2023: अशोक गहलोत ने दोहराई सचिन पालयट की बात, बोले- 'कांग्रेस उन्हें ही टिकट देगी जो...'
Rajasthan Congress Candidates List: सीएम गहलोत ने कहा कि टिकट का वितरण सर्वेक्षण से मिली जानकारी के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं है.
Ashok Gehlot on Congress Candidates List: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) के लिये कांग्रेस (Congress) की स्क्रीनिंग कमेटी ने शनिवार को पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि टिकट वितरण की पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और जीत की संभावना के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन होगा.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी 200 सीट के बारे में चर्चा की. स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई और इसके सदस्यों के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता सीपी जोशी और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए.
सीएम गहलोत का दावा- राजस्थान की जनता को कांग्रेस से शिकायत नहीं
बैठक से पहले सीएम गहलोत ने कहा कि टिकट का वितरण सर्वेक्षण से मिली जानकारी के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं है. हमसे लोगों को कोई शिकायत भी नहीं है. अगर विधायक से किसी को शिकायत है तो सर्वेक्षण रिपोर्ट है. सर्वे के फीडबैक पर सबकुछ निर्भर करेगा.'
'केंद्रीय कमेटी जब बुलाएगी, तो हम आ जाएंगे'- डोटासरा
बैठक के बाद पीसीस चीफ डोटासरा ने कहा, 'सभी सीट के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जो नाम आए थे, उनसे और सर्वेक्षण में आए नामों को मिलाकर चर्चा हुई. सभी सीट के संबंध में चर्चा हुई. अभी चर्चा जारी रहेगी. केंद्रीय चुनाव समिति जब बुलाएगी, तो हम आएंगे.' उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की फिर से बैठक होगी.
सचिन पायलट ने भी कही थी जिताऊ उम्मीदवार वाली बात
बुधवार (4 अक्टूबर) को राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बड़ा दावा करते हुए बताया था कि कांग्रेस किसे टिकट देने वाली है. उन्होंने कहा था, 'जो जिताने वाला होगा पार्टी उसी को प्रत्याशी बनाएगी. यानी कांग्रेस जिताऊ प्रत्याशी को ही टिकट देगी.'
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, मतगणना के बाद चुनावी नतीजे 3 दिसंबर 2023 को सामने आ जाएंगे.