Rajasthan Election 2023: राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज? CM गहलोत ने केरल का किया जिक्र, दिया ये जवाब
Rajasthan Elections 2023: सीएम अशोक गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने एमपी, महाराष्ट्र और कर्नाटक में हॉर्स ट्रेडिंग की, जिसको लेकर लोगों में गुस्सा है और जनता का गुस्सा कल बाहर निकलेगा.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतदान में अब कुछ ही घंटों का समय रह गया है. इससे पहले सभी दल जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने जनता को कांग्रेस की सात गारंटियां फिर दोहराईं.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बार राज बदलेगा या रिवाज के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी, क्योंकि जब केरल में 76 साल बाद बदल सकता है तो राजस्थान में भी बदल सकता है. केरल में इसलिए रिवाज बदला क्योंकि वहां की सरकार ने कोरोना में अच्छा काम किया इसी तरह हमने भी राजस्थान में अच्छा काम किया. इसके अलावा हम यहां अच्छी योजनाएं लेकर आए हैं, जो कानून लेकर आए हैं गारंटी दी है, उससे लोग प्रभावित हैं.
बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
सीएम गहलोत ने आगे कहा, चुनी हुई सरकारें गिराना पाप है. बीजेपी ने एमपी, महाराष्ट्र और कर्नाटक में करोड़ों रुपये देकर हॉर्स ट्रेडिंग की, जिसको लेकर लोगों में गुस्सा है. इन लोगों को भुगतना पड़ेगा. जनता का गुस्सा कल बाहर निकलेगा.
'राजस्थान में बदलने वाला है इतिहास'
इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, "राजस्थान में इस बार इतिहास बदलने वाला है. इस बार हम फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में हर वर्ग के लिए काम किया है." साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर सात गारंटियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ये गारंटियां परिवार के छोटे बड़े सदस्यों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. सीएम गहलोत ने वादा करते हुए कहा कि जैसे हमने पहले काम किया है वैसे ही कांग्रेस की सरकार बनने पर इसी तरह काम करेंगे.
ये भी पढ़ें