Ashok Gehlot Meets Suryakanta Vyas: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के बीच सियासी पारे को और भी ज्यादा गर्मा देने वाली एक खबर आई है. बीजेपी ने अपनी उम्मीदवार लिस्ट जारी करते हुए सूरसगार विधायक सूर्यकांता व्यास का टिकट काट दिया. इसी बीच अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन विधायकों ने उनकी तारीफ की है, विपक्षी पार्टी ने उन्हीं के टिकट छीन लिए हैं. वहीं, देर रात 12.30 बजे अशोक गहलोत सूर्यकांता व्यास के घर भी पहुंच गए.
मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 12.15 पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी विधायक सूर्याकांता व्यास के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की. सूर्यकांता बीजेपी ने इस बार उम्मीदवार लिस्ट से बाहर रखा है, जिसको लेकर अशोक गहलोत ने अफसोस जताया. सूरसागर से बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास से जब सीएम गहलोत मिलने पहुंचे तो उन्होंने यह बात कही कि जीजी ने उनकी तारीफ की थी, इसलिए बीजेपी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया है.
सूरसागर सीट पर कांग्रेस ने नहीं उतारा उम्मीदवार
गौरतलब है कि राजस्थान की सूरसागर सीट पर कांग्रेस ने अभी तक सस्पेंस कायम रखा है और प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है. कांग्रेस के लिए वैसे भी सूरसागर का गढ़ जीतना आसान काम नहीं है. क्योंकि साल 2003 से अभी तक यहां पर बीजेपी का राज रहा है. इतना ही नहीं, बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास ही यहां से तीन बार की विधायक रही हैं. 20 साल से कांग्रेस यहां जीत हासिल नहीं कर पाई है.
हालांकि, अब सूर्यकांता व्यास को टिकट न दिए जाना बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. इसी बीच सीएम गहलोत का बीजेपी विधायक के घर पहुंचना और अभी तक कांग्रेस का यहां से उम्मीदवार खड़ा न करना कई संकेत दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान के चुनाव पर बोलते-बोलते खालिस्तान पर बोल गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जानिए क्या कहा?