Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है और 25 नवंबर को जनता अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने के लिए घरों से बाहर निकलेगी. चुनाव में बहुत ही कम समय बचा है और ऐसे में बड़ी बात है कि अभी तक सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है. माना जा रहा है कि गुटबाजी के चलते कैंडिडेट लिस्ट सार्वजनिक करने में देरी हो रही है. इसी बीच एबीपी सी वोटर सर्वे में अहम सवाल किया गया कि क्या गहलोत-पायलट की लड़ाई से कांग्रेस को नुकसान होने वाला है? और अगर नुकसान होगा तो कितना? इसपर राजस्थान की जनता ने अपना मत रखा है.
कांग्रेस वैसे तो यह दावा कर रही है कि पार्टी में अंदरूनी लड़ाई खत्म हो चुकी है और अब सब ठीक है, लेकिन प्रत्याशी सूची में हो रही देरी कुछ और ही संकेत दे रही है. राजस्थान की जनता से जब सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच में कलह का कांग्रेस को कितना नुकसान होगा, तो जनता ने हैरान करने वाला जवाब दिया. जानकारी के लिए बता दें, एबीपी सी वोटर सर्वे 14 अक्टूबर से 15 अक्टूबर दोपहर तक किया गया है और इसमें 2649 लोगों की राय ली गई है.
69 फीसदी जनता का मानना, कांग्रेस को हो सकता है नुकसान
कांग्रेस के लिए जनता की यह राय टेंशन खड़ी कर सकती है क्योंकि ज्यादातर लोगों का (करीब 53 फीसदी जनता का) यह मानना है कि दोनों ही बड़े जननेता हैं और इनकी लड़ाई कांग्रेस को बहुत ज्यादा चोट पहुंचा सकती है. वहीं, 16 फीसदी लोगों का मानना है कि इससे कांग्रेस को थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है. यानी सर्वे में शामिल 69 प्रतिशत लोगों ने आगामी चुनाव में कांग्रेस को नुकसान पहुंचने का अंदेशा जताया है. हालांकि, 29 प्रतिशत लोग यह भी कह रहे हैं कि दोनों नेताओं की लड़ाई का प्रभाव चुनाव में पार्टी पर नहीं पड़ने वाला.
गहलोत-पायलट की लड़ाई से राजस्थान कांग्रेस को कितना नुकसान?
बहुत ज्यादा नुकसान- 53%
थोड़ा बहुत नुकसान- 16%
कोई नुकसान नहीं- 29%
कह नहीं सकते- 2%
Disclaimer: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार उतार रही हैं और चुनावी घोषणाएं कर रही हैं. इन मुद्दों पर abp न्यूज़ के लिए C Voter ने सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 649 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 14 अक्टूबर से 15 अक्टूबर दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.