Rajasthan Congress Candidates List: राजस्थान में 23 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को संकेत दिया कि राजस्थान में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 18 अक्टूबर के बाद आ सकती है. 


सोनिया गांधी से की मुलाकात
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस मीटिंग के बाद पत्रकारों ने सीएम अशोक गहलोत से कांग्रेस की लिस्ट को लेकर सवाल किया. इस सवाल के जवाब में अशोक गहलोत ने कहा, "प्रक्रिया अभी शुरू हुई है. आशा करते हैं कि यह 18 अक्टूबर के आसपास समाप्त हो जाएगी."


जनता से की ये अपील
वहीं चुनावी फंडिंग और केंद्रीय एजेंसियों के 'दुरुपयोग' को लेकर भी गहलोत ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "इस बार हम जनता से अपील करेंगे कि हमें मौका दें. बीजेपी के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है. चुनावी बॉन्ड जारी किए गए हैं. बांड एक प्रकार का भ्रष्टाचार है, यह कानूनी भ्रष्टाचार की तरह है."


'डरे हुए हैं लोग'
उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी को बॉन्ड का 95 फीसदी पैसा मिलता है. लेकिन, अगर कोई उद्योगपति हमसे मिलने भी आता है, तो आयकर विभाग शाम को उसके घर/कार्यालय पहुंच जाता है. लोग डरे हुए हैं, आप सोच सकते हैं कि हम किस माहौल में काम कर रहे हैं."


बीजेपी ने जारी की लिस्ट
बता दें कि बीजेपी ने अपने 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने सात सांसदों को टिकट दिया है. बीजेपी ने सांसद दीया कुमारी को विद्याधर नगर से वहीं सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा पार्टी ने अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ को भी टिकट दिया है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan ABP Cvoter Opinion Poll 2023: राजस्थान में CM पद की पहली पसंद कौन? जनता ने इस नेता के नाम पर लगाई मुहर