Rajasthan Election: बूंदी में बिना दूल्हे के निकली अनोखी 'बारात', चुनाव से है कनेक्शन, पढ़ें पूरी खबर
Rajasthan Election: बूंदी जिले में एक बारात निकाली गई जिसमें घोड़ी तो थी लेकिन दूल्हा नहीं था. बाराती थे लेकिन सभी एक तरह का ड्रेस पहने हुए थे. बारात में घोड़ी पर सवार कार्टून संदेश दे रहे थे.
Rajasthan Assembly Election 2023: बारातें तो आपने बहुत देखी होगी जिसमें दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन को लेने जाता है और खुशी का माहौल होता है. बाराती नाचते गाते चलते हैं. राजस्थान के बूंदी जिले में एक बारात निकाली गई, जिसमें घोड़ी तो थी, लेकिन दूल्हा नहीं था, बाराती तो थे, लेकिन सभी एक ड्रेस में थे, बारात में घोड़ी पर सवार कार्टून संदेश दे रहे थे. इस बारात को शहर के बाजारों में जिसने भी देखा, देखता रहा.
विधानसभा चुनाव 2023 में अधिक से अधिक मतदान के लिए बूंदी शहर में वोट बारात निकालकर लोगों को जागरूक किया गया. वोट बारात को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वोट बारात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर कोटा रोड, सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहा, एक खंभे की छतरी से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पर आकर सम्पन्न हुई.
वोट बारात निकालकर लोगों को जागरूक किया
इस दौरान मतदान आवश्यक रूप से करने, वीएचए एप, सी-विजिल एप के प्रति आमजन को जागरूक किया गया. वोट बारात में पुलिस विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, स्काउट व गाइड, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल विभाग, नेहरू युवा केन्द्र सहित अन्य विभागों की सहभागिता रही.
शेर के मुखोटे पर साफा, हाथ में मतदान का संदेश
इस वोट बारात में कई स्कूल कॉलेज के बच्चों को शामिल किया गया. साथ ही कई संस्थाओं की भी इसमें भागीदारी रही. इस वोट बारात में एक घोडी पर एक युवक बैठा था जिसने शेर का मुखोटा पहन रखा था और उस पर भी राजस्थानी साफा लगा रखा था और उसके हाथ में संदेशपरक तख्तियां थी. कुल मिलाकर वोट शत प्रतिशत हो इसका प्रयास किया गया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: पेट्रोल पंप वालों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, वाहन चालकों को करना पड़ा परेशानी का सामना