Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान जमकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी बच्चू बंशीवाल गले में नोटों की माला पहनकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी कार पर विधायक लिखा हुआ है, जहां भी बीजेपी प्रत्याशी का काफिला चुनाव प्रचार के लिए जाता हैं. यह गाड़ी जिसपर विधायक लिखा हैं काफिले में नजर आती है.
वहीं जब रिटर्निंग अधिकारी से इस बारे में जानकारी ली गई तो रिटर्निंग अधिकारी का कहना है कि, यह सब आचार संहिता के उल्लंघन में आता है. इसके लिए प्रत्याशी को नोटिस दिया जाएगा. साथ ही बीजेपी प्रत्याशी द्वारा रूपवास इलाके में प्रचार के दौरान रुपयों की माला पहनकर प्रचार किया गया. भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बच्चू बंशीवाल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं और आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
रिटर्निंग अधिकारी करेंगे कार्रवाई
बता दें कि, रूपवास स्थित कार्यालय पर उनका एक कार्यालय है, जहां काफी संख्या में गाड़ियां खड़ी हुई हैं. वहां बीजेपी प्रत्याशी बच्चू बंशीवाल की गाड़ी पर विधायक लिखा हुआ था, जबकि 2013 में विधायक रहे थे, लेकिन वह अभी भी खुद को विधायक मान रहे हैं. इसके अलावा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्चू बंशीवाल गले में नोटों की माला पहनकर प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी द्वारा नोटों की माला पहनकर प्रचार करने के बारे रिटर्निंग अधिकारी से जानकारी ली, तो रिटर्निंग अधिकारी अमीलाल यादव ने बताया कि, नोटों का प्रदर्शन करना आचार संहिता के उल्लंघन में आता है. इसके अलावा उनकी कार पर विधायक लिखा है, वह भी गलत है. इसके लिए प्रत्याशी बच्चू बंशीवाल को नोटिस दिया जाएगा.