Rajasthan Assembly Election 2023: भरतपुर (Bharatpur) जिले की सातों विधानसभा सीटों पर 71.80 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की.  भरतपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर 73 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सभी के भाग्य का फैसला कल तीन दिसंबर को मतगणना के बाद हो जाएगा. जिले की सातों विधानसभा सीटों पर 71.81 पुरूष, 71.79 महिलाएं और 40 फीसदी ट्रांसजेंडर ने मताधिकार का प्रयोग किया.


जिले में 2 हजार 196 मतदाताओं में से 2 हजार 128 मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा का उपयोग कर वोटिंग की. इसका और डाक मतपत्र का प्रतिशत मतगणना के समय जोड़ा जाएगा. विधानसभा चुनाव के लिए सातों विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में 18 लाख 74 हजार 488 मतदाताओं में से 13 लाख 45 हजार 878 मतदाताओं ने वोट किया है. भरतपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर कुल 9 लाख 98 हजार 636 पुरुष मतदाता हैं, जिनमें से 7 लाख 17 हजार 131 ने अपने मताधिकार प्रयोग किया. 


होम वोटिंग की रही सुविधा
वहीं महिलाओं की बात करें तो जिले की सातों विधानसभा सीटों पर कुल 8 लाख 75 हजार 832 महिला मतदाता हैं, जिनमें से 6 लाख 28 हजार 731 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जिले में कुल 20 ट्रांसजेंडर मतदाताओं में से आठ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बार चुनाव आयोग द्वारा पहली बार होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई. चुनाव आयोग द्वारा  80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांगजनों के लिए होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई. 


भरतपुर की सात सीटों पर 73 प्रत्याशी
भरतपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर कुल 73 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें कांग्रेस से जाहिदा खान, बीजेपी से नौक्षम चौधरी, बसपा से मोहम्मद शकील, एआईएमआईएम से इमरान, आईपीजीपी से प्रदीप सिंह, आसपा से बलराम, जजपा से समसूल हसन, लोजशपा से सादिक और निर्दलीय के रूप में जुनैद, भगवंता सिंह, मुख्त्यार अहमद और हाफिज चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.


नगर विधानसभा सीट पर ये हैं प्रत्याशी
नगर विधानसभा सीट पर बसपा से खुर्शीद अहमद, बीजेपी से जवाहर सिंह बेढम, कांग्रेस से वाजिब अली, सपा से डॉ. गोविन्द शर्मा, एएसपी से नेमसिंह और निर्दलीय के तौर पर बलवीर कसाना, मोहन लाल नारंग और राजेन्द्र कुमार शर्मा चुनाव मैदान में हैं. वहीं डीग-कुम्हेर विधानसभा सीट पर रालोपा से मनुदेव, कांग्रेस से विश्वेन्द्र सिंह, बीजेपी से डॉ. शैलेष सिंह, बसपा से हरिओम शर्मा और निर्दलीय के रूप में पूनम, राजकुमार, सुरेन्द्र सिंह और हरिशंकर चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.


भरतपुर विधानसभा सीट पर ताल ठोंक रहे ये प्रत्याशी
भरतपुर विधानसभा सीट पर बसपा से गिरीश चौधरी, बीजेपी से विजय बंसल, जजपा से डॉ. मोहन सिंह, अलोपा से संजय काशमिरिया, राष्ट्रीय लोकदल से डॉ. सुभाष गर्ग, लोजपा से सोहन सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तपन शर्मा, दुष्यन्त सिंह, पूरन सिंह, रामवीर जाटोलियाऔर विष्णु कुमार सैनी चुनावी  मैदान में हैं. नदबई विधानसभा सीट पर बसपा से खेमकरण सिंह तौली, बीजेपी से जगत सिंह, कांग्रेस से जोगिन्दर सिंह अवाना, आप से रोहित, रिकॉल दल से चतर सिंह सैनी, आईपीजीपी से पुष्पा, आसपा से विजय चौधरी, लोसपा सत्येन्द्र सिंह, सपा से समय सिंह और निर्दलीय के रूप अशोक कुमार, जगतपाल सिंह, जोगिन्दर सिंह, तहल सिंह, शिवराम पटेल, सत्येन्द्र सिंह और सुरजीत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.


वैर विधानसभा सीट पर आप से चरण सिंह, बसपा से चिरमोली, बीजेपी से बहादुर सिंह, कांग्रेस से भजन लाल, रालोपा से सुनील कुमार और निर्दलीय कोमल महावर व जीतू कोली चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. इसी तरह बयाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस से अमर सिंह, रालोपा से नीतू सेजवाल, बीजेपी से बच्चू सिंह बंशीवाल, बसपा से मदन मोहन, आप से मुकेश टाइगर, भायुजएपा से मुन्नी राम और निर्दलीय के तौर पर अजय सिंह, डॉ. ऋतु बनावत, पुरुषोत्तम बाबा, विजय सिंह और सुदेश कुमारी चुनाव मैदान में हैं.


Rajasthan Election 2023: इस कांग्रेस नेता ने विधायक के रूप में लिखा आखिरी पत्र, लोगों से बोले- 'यह आपको मेरा...'


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply