Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान की सभी दो सौ विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा. इसको लेकर प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां कांग्रेस-बीजेपी सहित अन्य दलों की सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस विभाग चुनावी तैयारियों को लेकर जुटा हुआ है, जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए धारा 144 लगाई है. 


चुनाव के दौरान ट्रांसपोर्ट के लिए जिला परिवहन अधिकारी द्वारा वाहनों का अधिकरण किया जा रहा है. वाहनों की कमी को पूरा करने के लिए परिवहन विभाग ने प्राइवेट टैक्सियों सहित अन्य गाड़ियों को हायर करने का काम शुरू कर दिया है. भरतपुर में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग सतर्क हो गया है. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि भरतपुर और डीग जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कुल 6000 से अधिक पुलिस के जवान तैनात किये जायेंगे.


'30 हजार लोगों को किया गया पाबंद'
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला भरतपुर में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगभग 30 हजार से ज्यादा व्यक्तियों को पाबंद किया गया है. ऐसे लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. उन्होंने आगे बताया कि ये लोग चुनाव के दौरान लोगों में डर पैदा कर सकते हैं और निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया में बाधा उपन्न कर सकते हैं, इस तरह के तीन हजार अधिक लोगों को पाबंद किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छाव के मुताबिक, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात करना और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पाबंद करने का उद्देश्य आमजन और मतदाताओं में सुरक्षा की भावना पैदा करना. जिससे मतदाता भयमुक्त और निष्पक्ष ढ़ंग से अपने मतों का प्रयोग कर सकें. 


ये दल कर चुके हैं प्रत्याशियों के नामों का एलान
भरतपुर जिले में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं. सियासी ऐतबार से भरतपुर की सभी सीटें अहम मानी जाती हैं. बीएसपी ने भरतपुर जिले की दो और डीग जिले की दो विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. राजस्थान में मुख्य विपक्षी और वापसी की कोशिश में जुटी बीजेपी ने भी भरतपुर और डीग जिले की एक-एक सीट पर प्रत्याशी की घोषणा की है. प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस इस मामले में पीछे हैं और उसने अभी तक यहां की किसी भी सीट पर प्रत्याशी नहीं घोषित किया है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: कोटा में प्रेमी संग भागी 6 बच्चों की मां, गम में पति ने उठाया ये खौफनाक कदम!