Rajasthan Election 2023: कोटा उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में चुनावी महासंग्राम के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बीजेपी में शामिल होना लगातार जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता रहे पंकज मेहता के कांग्रेस से बीजेपी में आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ लगातार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए. ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि 300 मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है. ऐसे में बीते कुछ दिनों में करीब 500 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं.
कोटा उत्तर व दक्षिण दोनों ही विधानसभा में कांग्रेस को झटका
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. यह सिलसिला केवल कोटा दक्षिण विधानसभा में ही नहीं कोटा उत्तर विधानसभा में भी देखने को मिल रहा है. कोटा में भाजपा के कोटा दक्षिण से उम्मीदवार संदीप शर्मा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, संभाग प्रभारी मुकेश दाधिच और कोटा जिला सहकारी होलसेल उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष हरि कृष्ण बिरला की मौजूदगी में कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ललित चित्तौड़ा, जगदीश शर्मा सहित 30 से अधिक कार्यकर्ता पंकज मेहता के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए हैं.
वहीं कोटा उत्तर से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल की मौजूदगी में कांग्रेस पार्षद श्याम मीणा व साहिवरित पार्षद सुनील नरवाल व अन्य कार्यकर्ताओं ने भाजपा ज्वाइन की है. वहीं स्टेशन क्षेत्र पर मील वाले बाबा के यहां हुए एक कार्यक्रम में 300 से अधिक मुस्लिम समाज के युवाओं व वरिष्ठ जनों का भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाने का भी दावा किया गया है. जबकि नदी पार क्षेत्र में भी इससे पूर्व कई वरिष्ठ कांग्रेसियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.
कांग्रेस को लगातार हो रहा नुकसान
कोटा उत्तर और दक्षिण दोनों ही विधानसभा में लगातार कांग्रेस कार्यकर्ता टूट कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं जबकि कुछ भाजपा कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं. लेकिन बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं जिससे कांग्रेस की लगातार चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. खासकर कोटा उत्तर में कडा मुकाबला बताया जा रहा है और उसी के चलते स्टार प्रचारकों का कोटा उत्तर में आने का सिलसिला जारी है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: 'एक बार वोट दिया तो पांच साल देखने भी नहीं आते...' सूरसागर में हो रहा चुनावों का बहिष्कार