Rajasthan Election 2023: राजस्थान में पिछले दिनों टिकटों को लेकर जिस तरह से हलचल मची हुई थी अब वो थम गई है. भारतीय जनता पार्टी (bjp) , कांग्रेस (congress) , आप (aap) और बसपा (bsp) के प्रदेश कार्यालय पर सन्नाटा छाया हुआ है. प्रदेश कार्यालय पर कोई हलचल नहीं है. या यूं कहें तो प्रदेश कार्यालय की जगह भीड़ और गरमाहट अब दिल्ली की तरफ जा चुकी है.
दरअसल, कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक बार कह दिया था कि टिकट कैसे मिलता है? इतना ही नहीं बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने इतना तक कह दिया था कि टिकट की पूरी रिपोर्ट दिल्ली वालों के हाथ में है. यहां पर चक्कर लगाने से कुछ नहीं होने वाला है. कुछ ऐसी ही स्थिति आप और बसपा में भी बनी हुई है. मगर सन्नाटा चारों तरफ छाया हुआ है. अब सभी को लिस्ट के आने का इंतजार है.
बीजेपी कार्यालय पर गरमाहट लेकिन कांग्रेस पर शांति
राजस्थान विधान सभा चुनाव को लेकर जयपुर मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ता डटे रहते थे. परिसर में मानों वहीं पर लोगों का जमावड़ा है. लेकिन अब एक बात साफ हो गई है कि लिस्ट आने में देरी है तो जयपुर की जगह दिल्ली में लोग डटने लगे हैं. कुछ दिन पहले जहां बीजेपी के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के कार्यालय पर रिज्यूमे देने वालों की भीड़ लगी रहती थी और उन्होंने खूब समय भी दिया. इसलिए उनसे मिलने वालों की भीड़ बनी रही. कांग्रेस में राहुल गाँधी (rahul gandhi) का सन्देश जब यह आया कि सिफारिश और जुगाड़ वालों को टिकट नहीं मिलेंगे तो यहां भी चुपचाप लोग दिल्ली की तरफ रुख कर गए. जयपुर में कांग्रेस पार्टी अब टिकट की जगह मुद्दों को बनाने में जुटी हुई है.
आप और बसपा में बढ़ी चुनौती
राजस्थान में आम आदमी पार्टी (aap) और बहुजन समाज पार्टी (bsp) भी टिकट घोषित करने में परेशान हो रही है. पार्टी इस निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही है कि टिकट घोषित कर सके. क्योंकि, जिस तरह से यहां पर जातीय समीकरण में माहौल उलझा हुआ है उससे बसपा भी निर्णय नहीं ले पा रही है. हालांकि, बसपा ने अभी तक कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा है. आप इसके लिए पूरी तैयारी कर रही है. दिल्ली में इसके लिए मंथन चल रहा है. मगर, प्रदेश कार्यालय पर बेहद सन्नाटा है. टिकट मांगने वाले अब दिल्ली की तरफ जाने लगे है. यहां पर शांति का माहौल है.
ये भी पढ़ें