Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा के आम चुनाव 25 नवंबर को होने है. ऐसे में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनावी माहौल गर्माने लगा है. सभी राजनीतिक दल मतदान को अपनी पार्टी के पक्ष में लाने के लिए चुनाव प्रचार में अपना दम लगा रहे हैं. देश के प्रमुख राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक रैली और रोड शो के जरिये सीधे मतदाता से जुड़ने के लिए सड़कों पर उतर कर सत्ता को साधने के प्रयास कर रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारकों के दौर जारी है. 18 नवंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) जोधपुर पहुंचेंगे.
दरअसल राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक चुनावी प्रचार में जमकर रैली कर रहे हैं. इस बीच चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोधपुर पहुंचने वाले हैं. वह 18 नवंबर को जोधपुर एयरपोर्ट से सुबह 11 बजे पीपाड़ पहुंचेंगे. वहां एक सभा को संबोधित करेंगे, जहां से बिलाड़ा के बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन लाल गर्ग और भोपालगढ़ बीजेपी प्रत्याशी कमसा मेघवाल के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे.
चुनावी प्रचार में जेपी नड्डा ने भरा हुंकार
जेपी नड्डा ओसियां विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे, जहां पर एक सभा को संबोधित करेंगे. ओसिया से बीजेपी प्रत्याशी भैराराम सीहोर और लोहावट के बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह खींवसर के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. जैसलमेर की दो विधानसभा सीटों को साधने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसलमेर में बीजेपी प्रत्याशी छोटू सिंह युवा पोकरण से बीजेपी प्रत्याशी महंत प्रताप पुरी महाराज के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. जोधपुर शहर, सरदारपुरा और सूरसागर विधानसभा में संगठनात्मक बैठक में शामिल होंगे. कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारी में जीत का मंत्र देंगे.
बीजेपी के दिग्गज नेता पहुंचे राजस्थान
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में बीजेपी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. आए दिन कोई न कोई दिग्गज नेता राजस्थान का दौरा कर रहा है. अभी हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोटा में जनता को संबोधित किया था. जहां से उन्होंने कांग्रेस जोरदार प्रहार किया था. आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनता को संबोधित किया. अमित शाह जनता को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कांग्रेस पर वार किया और राजस्थान में पेपर लीक के बारे में सवाल उठाया. राजस्थान में चुनावी माहौल गर्म है. प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले राजनीतिक पार्टियां जीत पक्की करने की कोशिश में जुटी हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इस बार मतदान बूथ होंगे खास, दिखेगी कला और संस्कृति की झलक