Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों के एलान में कांग्रेस से आगे है. पार्टी ने जहां मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर दी हैं, वहीं राजस्थान में भी कई प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल कर दिए गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि टिकट बंटवारे में बीजेपी राजस्थान में भी मध्य प्रदेश वाला फॉर्मुला लागू कर सकती है.
इन सांसदों को मिल सकता है टिकट
जानकारी के मुताबिक बीजेपी कोर कमेटी के एक नेता ने बताया है कि पहली लिस्ट में बीजेपी तीन सांसदों को टिकट दे सकती है, जिसमें दीया कुमारी, सुखबीर सिंह जौनापुरिया और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को प्रत्याशी बनाया जा सकता है.
पहली लिस्ट में इन सीटों पर नजर
खबरें हैं कि बीजेपी अपने पहली लिस्ट में उन सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर सकती है जहां पार्टी की पकड़ मजबूत है. इसके अलावा बीजेपी की पहली सूची में सीटों पर भी प्रत्याशियों का एलान हो सकता है जहां पार्टी बहुत कमजोर है. ऐसी छह सीटें बताई जा रही हैं.
नेताओं के परिजनों के टिकट पर सस्पेंस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी इस बार नेताओं के परिवार के लोगों को टिकट देने के मूड में नहीं दिख रही है. खबरें हैं कि बीजेपी आलाकमान का कहना है कि पिछले चुनाव में नेताओं के परिवार के सदस्यों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, ऐसे में इन्हें टिकट मिलने की उम्मीद कम ही की जा रही है. हालांकि अभी तक इसको लेकर आलाकमान की तरफ से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है.
एमपी में केंद्रीय मंत्रियों को दिया टिकट
बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को टिकट दिया है. इनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया है. नरेंद्र सिंह तोमर को बीजेपी ने दिमनी सीट से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है, तो वहीं फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास विधानसभा सीट से और प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर से उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें