Rajasthan BJP Candidate List: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशियों की लिस्ट कब जारी करेगी? यह सवाल लगातार उठ रहा है. पिछले दिनों दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसके बाद से यह माना जा रहा है कि किसी भी समय बीजेपी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आ सकती है. मगर, अब सूत्रों की मानें तो इसमें देरी है. 5 अक्टूबर को जोधपुर में देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की जनसभा है. उसके बाद जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) प्रदेश कार्यसमिति के साथ बैठक कर सकते हैं. 


दिल्ली में एक बार फिर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है. उसके बाद ही लिस्ट आ सकती है. इस लिस्ट में कुल 100 से अधिक नाम फाइनल हो जाएंगे जिसमें महिलाओं का नाम सबसे अधिक रहेगा. सभी कैटेगरी के हिसाब से नाम तय किये जा रहे हैं. इसलिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व दिल्ली से जयपुर कर रहा है.


5 से 14 अक्टूबर है महत्वपूर्ण 
सूत्र बता रहे हैं कि 5 से 14 अक्टूबर तक भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है. इस दौरान नेताओं का सुझाव लिया जाएगा और उनकी क्रिया और प्रतिक्रिया पर नजर रहेगी. जेपी नड्डा की जयपुर में संभावित हैं. इसमें फाइनल नाम पर मुहर लगेगी और उसके बाद दिल्ली से लिस्ट जारी की जायेगी. इस एक सप्ताह में सभी नेताओं से बातचीत और सुझाव लिया जायेगा. इस बीच आचार संहिता भी लागू हो सकती है. इसका भी इन्तजार है. 


100 नाम और महिला की संख्या अधिक 
भाजपा की जो लिस्ट जारी होने वाली है. उसमें 100 लोगों से अधिक के नाम है. इस लिस्ट में सबसे अधिक महिला कैंडिडेट के नाम हो सकते हैं. नवरात्रि की शुरुआत होने के साथ ही लिस्ट जारी करने की तैयारी है. इस लिस्ट में सभी कैटेगरी के लोग हैं. ए, बी, सी और डी कैटगरी की सीटें हैं. बस कुछ सीटों पर दिग्गज नेताओं की राय एक मत नहीं हो पा रही है. इसलिए अभी उसपर असमंसज बनी हुई है. 


दरअसल, पहले वर्तमान विधायकों के अधिक टिकट कटने वाले थे मगर अब उनकी संख्या कम हो गई है. ऐसे में जातिगत समीकरण बनाकर ही टिकट देने की माथापच्ची चल रही है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान में CM फेस पर पीएम मोदी के बयान का क्या है अर्थ? कमल है मुख्यमंत्री का चेहरा