Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान के डीग जिले के कामां विधानसभा सीट से घोषित बीजेपी प्रत्याशी नौक्षम चौधरी टिकट मिलने के बाद विगत दिन शुक्रवार (3 नवंबर) को कामा विधानसभा क्षेत्र में आई थी और अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी, इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो गया जो इस समय चर्चाओं में है. नौक्षम चौधरी लंदन से शिक्षा प्राप्त कर हरियाणा के नुहू जिले में पेमा खेड़ा गांव की रहने वाली है. 30 वर्षीय नौक्षम चौधरी को भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के डीग जिले की कामां विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. टिकट मिलने के बाद नौक्षम चौधरी वह विगत दिन शुक्रवार को कामा विधानसभा क्षेत्र में आई थी और अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं.
वायरल वीडियो में नौक्षम चौधरी ने कहा "मैं एलान करती हुई की हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे और हम पर गोली चलानी भी आती है एवं जूते के बल पर चुनाव लड़ना भी आता है. वीडियो वायरल होने के बाद अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरा जो बयान वायरल वीडियो के जरिए सामने आए हैं उसको कट कॉपी पेस्ट करके पेश किया गया है. मेरा बयान यह था कि पिछले 5 वर्षों से कामां विधानसभा क्षेत्र में जो जंगल राज चल रहा है और तानाशाही चल रही है और खनन माफिया पनप रहे हैं. जिन लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है हम उन लोगों के साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे".
'समाज और लोगों की सेवा करना चाहती हूं'
नौक्षम चौधरी का कहना है कि "कामां विधानसभा सीट पर वर्तमान में कांग्रेस विधायक जाहिदा खान है. जाहिदा खान के खिलाफ जो विरोध है वह दिल्ली तक जा रहा है. मैंने पॉलिटिक्स में एंट्री की है क्योंकि मैं अपने समाज और लोगों की सेवा करना चाहती हूं. हरियाणा के पुन्हाना और भरतपुर के हरियाणा में रोटी बेटी का संबंध है. मैं मेवात की बेटी हूं. महिला शिक्षा को बढ़ावा देना मेरा उद्देश्य रहेगा".
'वायरल वीडियो को कट कॉपी पेस्ट करके पेश किया गया'
नौक्षम चौधरी ने कहा कि "मेरा जो बयान वायरल वीडियो के जरिए सामने आए हैं, उसको कट कॉपी पेस्ट करके पेश किया गया है. मेरा बयान यह था कि पिछले 5 वर्षों से कामा क्षेत्र में जंगल राज चल रहा है, तानाशाही चल रही है और खनन माफिया पनप रहे हैं. जिन लोगों पर अत्याचार हो रहा है हम उन लोगों के साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे. वर्तमान कांग्रेस विधायक जाहिदा के खिलाफ जो विरोध है वह दिल्ली तक जा रहा है. मैं पॉलिटिक्स में एंट्री की है क्योंकि मैं अपने समाज और लोगों की सेवा करना चाहती हूं. हरियाणा के पुनहाना और भरतपुर के हरियाणा में रोटी बेटी का संबंध है. मैं मेवात की बेटी हूं. महिला शिक्षा को बढ़ावा देना मेरा उद्देश्य रहेगा".
'राजस्थान में भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार है'
उन्होंने कहा "मैं चुनाव भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव के मैदान में उत्तरी हूं. भ्रष्टाचार की आवाज राजस्थान के उस कौन से दिल्ली दरबार तक आ रही है, भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के मुद्दे है, सभी का विकास करने के मुद्दे है, सभी को साथ ले जाने के मुद्दे है". मेवात क्षेत्र में साइबर क्राइम को कैसे कंट्रोल किया जायेगा इस पर उनका कहना है कि "प्रशासन बड़े ही स्टिक और संजीदगी से इस मैटर को लेता है. किसी को बक्शा नहीं जाता अगर ऐसी कोई बात होती है. हरियाणा में बीजेपी की सरकार है तो साइबर क्राइम कंट्रोल में है. राजस्थान में भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार है आने वाले कुछ दिनों में ही वो भी मुक्त हो जायेंगे".
वायरल वीडियो में नौक्षम चौधरी ने कहा "मैं एलान करती हुई की हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे और हम पर गोली चलानी भी आती है एवं जूते के बल पर चुनाव लड़ना भी आता है. वीडियो वायरल होने के बाद अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरा जो बयान वायरल वीडियो के जरिए सामने आए हैं उसको कट कॉपी पेस्ट करके पेश किया गया है. मेरा बयान यह था कि पिछले 5 वर्षों से कामां विधानसभा क्षेत्र में जो जंगल राज चल रहा है और तानाशाही चल रही है और खनन माफिया पनप रहे हैं. जिन लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है हम उन लोगों के साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे".
'समाज और लोगों की सेवा करना चाहती हूं'
नौक्षम चौधरी का कहना है कि "कामां विधानसभा सीट पर वर्तमान में कांग्रेस विधायक जाहिदा खान है. जाहिदा खान के खिलाफ जो विरोध है वह दिल्ली तक जा रहा है. मैंने पॉलिटिक्स में एंट्री की है क्योंकि मैं अपने समाज और लोगों की सेवा करना चाहती हूं. हरियाणा के पुन्हाना और भरतपुर के हरियाणा में रोटी बेटी का संबंध है. मैं मेवात की बेटी हूं. महिला शिक्षा को बढ़ावा देना मेरा उद्देश्य रहेगा".
'वायरल वीडियो को कट कॉपी पेस्ट करके पेश किया गया'
नौक्षम चौधरी ने कहा कि "मेरा जो बयान वायरल वीडियो के जरिए सामने आए हैं, उसको कट कॉपी पेस्ट करके पेश किया गया है. मेरा बयान यह था कि पिछले 5 वर्षों से कामा क्षेत्र में जंगल राज चल रहा है, तानाशाही चल रही है और खनन माफिया पनप रहे हैं. जिन लोगों पर अत्याचार हो रहा है हम उन लोगों के साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे. वर्तमान कांग्रेस विधायक जाहिदा के खिलाफ जो विरोध है वह दिल्ली तक जा रहा है. मैं पॉलिटिक्स में एंट्री की है क्योंकि मैं अपने समाज और लोगों की सेवा करना चाहती हूं. हरियाणा के पुनहाना और भरतपुर के हरियाणा में रोटी बेटी का संबंध है. मैं मेवात की बेटी हूं. महिला शिक्षा को बढ़ावा देना मेरा उद्देश्य रहेगा".
'राजस्थान में भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार है'
उन्होंने कहा "मैं चुनाव भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव के मैदान में उत्तरी हूं. भ्रष्टाचार की आवाज राजस्थान के उस कौन से दिल्ली दरबार तक आ रही है, भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के मुद्दे है, सभी का विकास करने के मुद्दे है, सभी को साथ ले जाने के मुद्दे है". मेवात क्षेत्र में साइबर क्राइम को कैसे कंट्रोल किया जायेगा इस पर उनका कहना है कि "प्रशासन बड़े ही स्टिक और संजीदगी से इस मैटर को लेता है. किसी को बक्शा नहीं जाता अगर ऐसी कोई बात होती है. हरियाणा में बीजेपी की सरकार है तो साइबर क्राइम कंट्रोल में है. राजस्थान में भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार है आने वाले कुछ दिनों में ही वो भी मुक्त हो जायेंगे".