Rajasthan Assembly Election 2023: कोटा (Kota) संभाग की सभी 17 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. कोटा उत्तर हॉट सीट और पीपल्दा का टिकट भी फाइनल हो गया है. वहीं सबसे मजे की बात यह है कि बारां- अटरू विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) ने अपने प्रत्याशी को बदला है और उनकी जगह एक टेलरिंग का कार्य करने वाले सामान्य कार्यकर्ता को विधानसभा भेजने की तैयारी कर ली है. बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले राधेश्याम बैरवा को पार्टी ने यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है.
दरअसल, अटरू बारां सीट से बीजेपी ने सारिका सिंह चौहान के जाति प्रमाण पत्र में संशय के बाद अपना प्रत्याशी बदल दिया. इसके बाद पार्टी ने बारां शहर निवासी राधेश्याम बैरवा को प्रत्याशी बनाया है. बैरवा अपने मकान में छोटी सी दुकान में काम करते हैं और बहुत ही सामान्य व्यक्ति हैं. बैरवा का एक बेटा आईपीएस और एक बेटा इंजीनियर है. उन्होंने अपनी छोटी सी दुकान से अपने बेटों को पढ़ा-लिखा कर अच्छे पदों तक पहुंचाया है. राधेश्याम बैरवा कुछ समय से राजनीति में तेजी से आगे बढे हैं. वो बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में वह लम्बे समय से काम कर रहे हैं.
बैरवा के पास जिला मंत्री का दायित्व
बैरवा के पास जिला मंत्री का दायित्व है.उनकी पत्नी नगर परिषद के वार्ड नंबर नौ से पार्षद हैं. बारां नगर परिषद सभापति की सीट अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित थी और इसी मंशा से उनकी पत्नी ने वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ा था. मगर नगर परिषद ने बीजेपी बोर्ड नहीं बन पाया. बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम बैरवा सोमवार को अपना नामांकन भरेंगे. बैरवा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद यहां के समीकरण ही बदल गए हैं.
ॉकांग्रेस जहां इस सीट से अपनी जीत मान रही थी, लेकिन बीजेपी ने एन वक्त पर सभी को चौंका दिया है. यहां जातिगत समीकरण के आधार पर अब अनुसूचित जातियों के वोट बंट जाएंगे. यहां बैरवा और मेघवाल प्रत्याशी होने से वोटों के ध्रुवीकरण होने की संभावना बढ़ गई है. वहीं सामान्य कार्यकर्ता को टिकट देकर बीजेपी ने एक मैसेज दिया है, जिसके चलते कार्यकर्ताओं में भी जोश है.