Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जल्द ही लगभग 50 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है. इन सीटों के लिए पार्टी ने पूरा मंथन भी कर लिया है. बस इन्तजार है पीएम नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे का. इसमें डी और ए दो कैटेगरी के प्रत्याशी शामिल हैं. जिनमें दोनों को मिलाकर लगभग 50 सीटें हो रही हैं.


ए कैटेगरी में 31 सीटें हैं, जिनपर बीजेपी अपनी स्थिति मजबूत मान कर चल रही है. यहां पर पार्टी नए चेहरे को उतार सकती है. जिसमें कुछ सांसदों के भी नाम शामिल है. वहीं डी श्रेणी की 19 सीटें हैं. इन सीटों पर मजबूत और चर्चित चेहरे उतर सकते हैं. पिछले दिनों कई बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्हें भी इन सीटों से मौका मिल सकता है. 


ये हैं डी कटेगरी की सीटें 


राजस्थान में बीजेपी कुछ सीटों पर जीत दर्ज नहीं कर पा रही हैं. बाड़मेर, कोटापूतली, झुंझुनू, नवलगढ़, खेतड़ी, सिकराय, लालसोट, सरदारपुरा, बागीदौरा, वल्लभनगर, सांचौर, झुंझुनू, बाड़ी, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, सपोटरा, फतेहपुर, दांतारामगढ़, बस्सी, टोडाभीम पर पार्टी जीतने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. इसलिए यहां पर पार्टी प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार के लिए अधिक समय देना चाहती है. 


ये हैं ए कटेगरी की सीटें


वहीं बीजेपी के मिजाज की लगभग 31 सीटें है. इन सीटों पर भाजपा मजबूत और युवा चेहरों को उतार सकती है. बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी, झालरापाटन, खानपुर, आसींद, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, अलवर शहर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, ब्यावर, नागौर, सोजत, पाली, बाली, सूरसागर, सांगानेर, कोटा दक्षिण, रामगंजमंडी, झालरापाटन, खानपुर, सिवाना, भीनमाल हैं. इन सीटों पर पार्टी 70 प्रतिशत को रिपीट नहीं करना चाह रही है.


पीएम के दौरे और परिवर्तन यात्रा 


इन सीटों पर बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा निकल चुकी है. सूत्रों का कहना है कि यहां से पार्टी के पास प्रत्याशियों की लम्बी लिस्ट हो गई है. उनमें मजबूत नाम तय किये जा चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद या उसी दिन लिस्ट जारी हो सकती है. पिछली बार जब पीएम राजस्थान दौरे पर आये थे और उनके जाते ही पार्टी ने पदाधिकारियों की लिस्ट जारी कर दिया था.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Eleciton 2023: 'जब गजेंद्र सिंह शेखावत पैदा भी नहीं हुए थे तब से...', बीजेपी विधायक का केंद्रीय मंत्री पर पलटवार