Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इस बार का विधानसभा चुनाव हमेशा की तरह थोड़ा अलग दिख रहा है. क्योंकि, यहां पर दोनों बड़े दलों के लिए मुसीबत बड़ी है. इस बार के चुनाव में यहां पर दोनों दलों में युवाओं को आगे लाने की तैयारी हो रही है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों के केंद्रीय नेतृत्व से कुछ ऐसे ही संकेत मिले हैं. इस संकेत के बाद से यहां पर पार्टी उसके रिहर्सल में जुट गई है. यह बात उन नेताओं को ज्यादा परेशान कर रही है जो 50-70 साल की उम्र को क्रास कर चुके हैं.
पिछले कुछ दिनों से सभी दिग्गज नेता अपनी सीट पर डट गए हैं. इनमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र की सीटें हैं. सीकर, चूरू, जोधपुर, टोंक, झुंझनू में कई दिग्गज नेता अपनी सीट पर काम करते हुए देखे गए है. इस दौरान लोगों से मिलने-जुलने का काम भी किया जा रहा है. ताकि, कोई नाराजगी हो तो उसे समझा जाए और समय पर उसका समाधान भी निकाला जाए. राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में गजब का टिकट कटने का डर दिख रहा है.
बीजेपी नए प्रयोग की तरफ जाने को तैयार
बीजेपी ने कई राज्यों में खूब टिकट काटे हैं. वहां पर दिग्गजों को पार्टी भी छोड़नी पड़ी है. लेकिन, उन्हें न मनाया गया और न ही टिकट दिया गया. इसका असर भी दिखा कि पार्टी को चुनाव में जीत मिली है. इसी फार्मूले को बीजेपी यहां पर लागू करने के मूड में है. बीजेपी के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो दिल्ली में इसके लिए पूरी तैयारी चल रही है. पहले फेज का इसपर काम भी हो चुका है. इसपर धीरे-धीरे अब सम्पर्क भी साधा जा रहा है. इनमें वो लोग है जो कई बार के विधायक हैं और जिनकी उम्र 70 या उससे अधिक हो चुकी हैं.
इसके पीछे की बड़ी वजह यह भी बताई जा रही है कि अगले साल यहां पर लोकसभा चुनाव के लिए भी तैयारी होगी. मगर बीजेपी इस मसले का अभी से हल करके चल रही है. इस बात का अंदेशा बीजेपी के कई नेताओं को हो चुका है. जिन्हें लोकसभा के लिए लड़ना है वो और जिन्हें विधानसभा लड़ना है वो भी इस बात से धीरे-धीरे वाकिफ कराये जा रहे हैं. क्योंकि, दिल्ली टू जयपुर का दौरा शुरू हो गया है.
कांग्रेस में 50 साल का फार्मूला लागू होने की बात
राजस्थान में कांग्रेस सरकार में है. इसलिए यहां पर कांग्रेस को सत्ता में वापस आने की पूरी तैयारी करनी है. कांग्रेस आलाकमान ने संकेत दिए हैं कि यहां पर इस बार चुनाव में 50 साल से कम की उम्र के लोगों को कम से कम 90 टिकट दिए जा सकते हैं. ऐसे में अब कांग्रेस के लिए संकट उन सीटों पर हैं जहां पर युवाओं को टिकट देने की बात चल रही है. कांग्रेस भी लोकसभा सीट को लेकर पूरी तैयारी कर रही हैं. वर्तमान में कांग्रेस की सरकार में 70 साल वाले नेताओं की संख्या अधिक है. ऐसे में मंत्रिमंडल पर भी सबकी नजर है. कांग्रेस महिलाओं और युवाओं को अधिक टिकट देने की तैयारी में है. यहां अभी जयपुर टू दिल्ली के दौरे थोड़े कम हैं. क्योंकि, कुछ भी राजनीतिक सीन साफ नहीं है.
युवाओं का फार्मूला बड़ा रहेगा
राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार हरीश मलिक का कहना है कि यहां पर दोनों दलों में टिकट के बंटवारे को लेकर माथपच्ची है. युवाओं को आगे लाने की बात चल रही है. दोनों दलों में यूथ और महिला को टिकट देने की तैयारी हो गई है. यही फार्मूला बीजेपी ने कई राज्यों में लागू किया और अब यहां भी संभावना है. कांग्रेस में भी यूथ को आगे लाने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें