BJP-Congress in Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव को देखते हुए कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों ही पार्टियों में दावेदारों ने टिकट के लिए दौड़ लगानी शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं के चुनाव लड़ने से इंकार करने बाद उम्र और टिकट को लेकर भी एक नई बहस छिड़ गई है. कांग्रेस और बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं की बात की जाए तो दोनों पार्टियों में 70 साल से ऊपर के 16 नेता हैं.
कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां युवाओं को आगे बढ़ाने की बात कहती हैं, लेकिन इन सबके बाद भी बड़ा सवाल ये है कि पार्टी के युवा नेताओं के लिए सीट छोड़ने का कितना साहस दिखाती हैं. बीजेपी में 75 साल से अधिक उम्र वाले नेताओं को टिकट न देने का अघोषित नियम पहले से ही है. वहीं बीते दिनों कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कह दिया कि बड़ी उम्र के नेताओं को टिकट का मोह छोड़ देना चाहिए. हालांकि राजनीति में कट ऑप एज नहीं हो सकती.
बीड़ी कल्ला ने कही ये बात
इन सबके बीच बिकानेर पश्चिम से विधायक बीड़ी कल्ला (74) ने बुधवार को कहा कि वो तो चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मेरी सीट पर कोई नौजवान दावेदार नहीं है. कांग्रेस क्या बीजेपी में भी नहीं है. मैदान एकदम खाली है. वहीं करणपुर से विधायक गुरमीत सिंह कुंवर ने कहा "मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता. मैंने तो प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से कह दिया है कि बेटे को टिकट दे दो तो मेरी जान छूटे. वो चुनाव लड़ने के लायक है. "
बीजेपी में 70 पार के नेता
- पूर्व स्पीकर कैलास मेघवाल- 85 साल
- सूर्याकांत व्यास- 84 साल
- वासुदेव देवनानी- 73 साल
- पब्बाराम विश्नोई- 72 सल
- नरपत राजवी- 72 साल
- कालीचलण सराफ-72 साल
- मोहनराम चौधरी- 72 साल
कांग्रेस के 70 पार के नेता
- सीएम अशोक गहलोत- 72 साल
- स्पीकर सीपी जोशी- 80 साल
- मंत्री शांति धारिवाल- 80 साल
- मंत्री परसादीलाल मीणा- 72 साल
- हेमाराम चौधरी- 72 साल
- मंत्री बीडी कल्ला- 74 साल
- सुखराम विश्नोई- 72 साल
- बृजेंद ओला- 72 साल
- उदयलाल- आंजना- 72