Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली 33 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो चुकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर की सरदारपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे व सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, कई मौजूदा विधायकों का नाम पहली लिस्ट में मौजूद है. इस पहली लिस्ट में मौजूदा विधायकों को मौका मिला है. हालांकि नये लोगो की जगह मौजूदा विधायकों को रिपीट किया गया है. जोधपुर की 10 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है.


जोधपुर शहर कांग्रेस विधायक मनीष पंवार ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए. बताया कि आलाकमान व पार्टी ने विश्वास जताया है. हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजना पर विश्वास करते हैं. हम जनता के लिए काम करते हैं. हमारी सरकार में किए गए. विकास कार्य व योजनाओं को लेकर जनता में हमारे प्रति विश्वास है. एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. चौथी बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बनेंगे. हमने तैयारी पूरी कर ली है. टिकट मिलते ही कार्यकर्ताओं में भी दुगना जोश नजर आ रहा है. जोधपुर शहर विधानसभा सीट पर एक बार फिर कांग्रेस ने ओबीसी व महिला का कार्ड खेला है.


जोधपुर शहर से BJP ने नहीं उतारा प्रत्याशी
जोधपुर शहर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी प्रत्याशी का नाम जारी नहीं किया गया है. जल्द ही भारतीय जनता पार्टी की तीसरी लिस्ट जारी होगी उसमें भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी को मैदान में उतरेगी, इसी का इंतजार हो रहा है. इसी के साथ ही मौजूदा सूरसागर बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास जीजी ने जोधपुर शहर से भी टिकट की मांग की है, हालांकि सूरसागर विधानसभा सीट से वरिष्ठ विधायक सूर्यकांता व्यास जीजी का टिकट पार्टी ने काट कर देवेंद्र जोशी को दे दिया.


'हमारी जीत निश्चित है'
जोधपुर की लूणी विधानसभा सीट से बिश्नोई समाज के राम सिंह बिश्नोई के पोते व पूर्व विधायक मलखान सिंह बिश्नोई के बेटे को एक बार फिर मौजूदा विधायक महेंद्र विश्नोई को टिकट दिया गया है. महेंद्र बिश्नोई का मानना है कि हमने विकास कार्य में कोई कमी नहीं रखी, जो मांगा वह दिया, अब जनता में हमारे प्रति विश्वास है और हमारी जीत निश्चित है. इसी के साथ ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी और अशोक गहलोत चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. लूणी विधानसभा सीट पर बिश्नोई समाज के नेता राम सिंह बिश्नोई का दबदबा लगातार कायम है. उसी को देखते हुए बिश्नोई समाज को टिकट दिया गया है, हालांकि इस लूणी विधानसभा सीट पर जाट मतदाता ज्यादा है और कुछ दिनों पहले जाट और बिश्नोई समाज में सरकारी जमीन को लेकर एक भारी विवाद भी हुआ था.


ये भी पढ़ें: Rajasthan BJP Candidates List: चंद्रभान सिंह का टिकट कटने के बाद तेज हुआ विरोध, जानें- दूसरी लिस्ट में मेवाड़ से BJP ने किसे बनाया प्रत्याशी