BJP on Rajasthan Free Electricity Scheme: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ऐसी घोषणा कर दी है, जिससे प्रदेश भर की जनता को फायदा होने वाला है. चुनाव में महज 5 से 6 महीने का समय बचा है और अब सीएम गहलोत ने 100 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा कर दी है, जो कि एक बड़ा चुनाव दाव माना जा रहा है. इसे देखते हुए बीजेपी कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.


सीपी जोशी ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या आज प्रधानमंत्री जी की ऐतिहासिक सभा से भयभीत हैं गहलोत जी? गहलोत जी की सरकार ने अब तक साढ़े 4 साल में ना तो किसानों का कर्जा माफ किया, न बेरोजगारों को भत्ता दिया. 100 यूनिट बिजली फ्री की जगह 100 अपराध कम करने की बात कहते तो हमारे प्रदेश की महिलाएं, बच्चे, दलित, आदिवासी सुरक्षित होते. युवाओं को भी राहत मिलती कि अब प्रदेश में पेपर लीक नहीं होंगे. यह राहत नहीं, घोषणावीर की बस एक और चुनावी घोषणा मात्र है, जो कभी पूरी नहीं होगी, बस जनता के साथ छलावा है.


राजेंद्र राठौड़ ने भी सीएम गहलोत पर साधा था निशाना
गौरतलब है कि राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से प्रभावित होकर देर रात ये राहत घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'साढ़े 4 साल से जनता को लूटने के बाद अब चुनावी साल आते ही यकायक बिजली बिलों में फ्यूल सरचार्ज सहित अन्य शुल्क माफ करने की घोषणा से जनता आपके झांसे में नहीं आएगी. आपकी नीति और नीयत दोनों में खोट है.'


जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार देर रात सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता के लिए 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की राहत भरी घोषणा की, जिसे चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दाव माना जा रहा है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: सीएम गहलोत के बिजली मुफ्त करने की घोषणा पर BJP का दावा- 'पीएम से प्रभावित होकर...'