Rajasthan Election 2023: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पर BJP का एक्शन, कैलाश मेघवाल को पार्टी से किया निष्कासित
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बागियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को BJP ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बीजेपी के उतारे हुए उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी ने उन पर ये एक्शन लिया है.
भीलवाड़ा से टिकट देने के बाद बीजेपी ने निर्दलीय उम्मीदवारों से नामांकन वापस लेने की बात कही. लेकिन कई नेताओं ने नामांकन वापस नहीं लिया, जिसके बाद पार्टी ने ये एक्शन लिया है.
Rajasthan BJP Disciplinary Committee chief Onkar Singh Lakhawat tells ANI that the senior leader Kailash Meghwal has been expelled from the party. The decision has been taken on disciplinary grounds for contesting the state elections against the officially declared BJP…
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 15, 2023
राजस्थान बीजेपी के स्टेट डिसीप्लेनेरी कमेटी प्रमुख ओंकार सिंह लखावत ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं. अपने आदेश में लखावत ने लिखा कि कैलाश मेघवाल ने बीजेपी के प्राथमिक सदस्य रहते हुए भीलवाड़ा के शाहपुरा से निर्दलीय नामांकन भरा.
कैलाश चंद्र मेघवाल राजस्थान राज्य विधानसभा में सबसे उम्रदराज सदस्य हैं. जब उन्होंने चुनाव लड़ा तब उनकी उम्र 84 साल थी. भारतीय जनता पार्टी के कैलाश मेघवाल पूर्व में केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इन्होंने भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. यहां उन्होंने जीत दर्ज कर सभी को हैरान कर दिया.
संभाल चुके हैं कई बड़े पद
मेघवाल ने इस चुनाव में कांग्रेस के महावीर प्रसाद के खिलाफ 74,082 वोटों से जीत दर्ज की थी. 22 मार्च 1934 को जन्मे मेघवाल एमए तक पढ़े हुए हैं. इन्होंने अपने करियर में कई चुनाव जीते हैं और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के रूप में भी पद संभाला है.
ये भी पढ़ें