Rajasthan Election 2023: बीजेपी के मंथन में सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग पर जोर, बीएल संतोष ने दिए टिप्स
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी का सोशल मीडिया और मीडिया का कैसे बेहतर यूज करें, इस पर जोर दिया गया. इस दौरान सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहे.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी का फोकस मीडिया और सोशल मीडिया (Social Media) पर है. इन पर किस तरह की सामाग्री दी जा रही है उसपर नजर बनी रहे. इसलिए कल बीजेपी की मीडिया विभाग और सोशल मीडिया की कार्यशाला में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष (BL Santosh) ने कहा कि संगठन में काम करने के दौरान मेरा अनुभव रहा है कि पार्टी के प्रवक्ता और पैनलिस्ट फ्रंट लाइन वॉरियर की तरह काम करते हैं. सामान्य वक्ता से सवाल जवाब कम होते हैं और सवालों के जवाब देने के विकल्प भी होते हैं. जबकि प्रवक्ताओं और वक्ताओं को उसी समय तुरंत सवालों के जवाब देने होते हैं. फैक्ट चैक, ट्रोलिंग और कठिन सवालों के जवाब देना वाकई चुनौतिपूर्ण होता है.
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने सोशल मीडिया पर भ्रामक चीजों के प्रसार पर एक उदाहरण के साथ समझाया. पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दस दिन पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दर्शन के लिए जाती हैं. आम दिनों में कोई भी दर्शन के लिए जाता है तो उन्हे गर्भगृह के दर्शन नहीं कराए जाते केवल रथयात्रा के दौरान ही मंदिर के गर्भगृह को दर्शन के लिए खोला जाता है. इसलिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को मंदिर में बाहर से ही दर्शन करके लौटना पडा. इसके दस दिन बाद रथयात्रा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और उडीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बुलाया गया. सोशल मीडिया पर इसको लोगों ने इस तरह प्रदर्शित किया कि देखिए आदिवासी महिला को बाहर से दर्शन कराए और अन्य नेताओं को गर्भगृह के दर्शन कराए. इस तरह के भ्रामक प्रचार और झूठी खबरों की समझ होनी चाहिए.
सोशल मीडिया के सीमांकन की आवश्यकता
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधाशुं त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युग मीडिया का युग है. आज सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया इतनी तेज आती हैं कि महज तीस मिनट में चीजें हजारों लाखों लोगों द्वारा देख सुन ली जाती हैं. इसलिए आज सोशल मीडिया के सीमांकन की सख्त आवश्यकता है. इसके लिए सजगता और त्वरित निर्णय बेहद जरूरी है. उन्होंने ये भी कहा कि बीते नौ साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने इतने रचनात्मक और ऐतिहासिक कार्य किये हैं, जिसके आधार पर हम कह सकते हैं कि देश मजबूत हाथों में है.
कर्नल ने बताई किसानों की परेशानी
सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि के तौर पर देश में डायरेक्ट ट्रांसफर का नवाचार किया है. फसल बीमा योजना जिसमें ओलावृष्टि आपदा राहत के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुए हैं. 2014 में सरकार बनते ही सबसे पहले आपदा प्रबंधन के नियमों मे बदलाव करके किसानों को सीधा लाभ पहुंचाया है. किसान क्रेडिट कार्ड के खातों में वृद्धि, जल जीवन मिशन और स्वच्छता अभियान सहित एैसी काफी लोककल्याणकारी योजनाएं जो साठ साल में पूर्व की सरकारें नहीं दे पाई.
प्रचार-प्रसार आमजन और गांव ढाणी तक पहुंचाना
यूपी के पूर्व ऊर्जा मंत्री और विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मीडिया पैनलिस्ट और प्रवक्ताओं को मीडिया संस्थानों से बेहतर समन्वय के साथ जिले के सभी मुद्दों की जानकारी होनी चाहिए. विरोधाभासी प्रचार और नकारात्मक चीजों से दूर रहकर सेनापति की भूमिका में काम करना आवश्यक है. हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों का प्रवाह और प्रचार-प्रसार आमजन और गांव ढाणी तक पहुंचाना है. विपक्ष जितना बुरा भला प्रधानमंत्री मोदी को कहता है उनके काम करने की शक्ति उतनी ही बढती जाती है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे अपने स्कूल, फेवरेट टीचर ने बताया बचपन का रोचक किस्सा