Rajasthan Election 2023: राजस्थान में होने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा ने अपनी सोशल मीडिया टीम को पूरी तरह से बदल दी है. इसके लिए पूरी तरह से युवाओं की फ़ौज उतार दी है. जिसमें एक औसत उम्र 30-35 साल रखी गई है. कल एक टीम प्रदेश भर की घोषित कर दी गई है. अब यह टीम पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. इसमें अपने-अपने क्षेत्र के माहिर लोगों को अवसर दिया गया है. किसी को भी ऐसे ही मौका नहीं दिया गया है. टीम चयन में बड़ा ध्यान रखा गया है. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष इस मसले पर बैठकें कर चुके है. अब कल एक और बैठक हो सकती है. 
 
ये हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्रदेश प्रभारी 


अरविंद शर्मा: इन्हें रिसर्च और कंटेंट का प्रभारी बनाया गया है. मीडिया से जुड़े और पूर्व में अजमेर संभाग का मीडिया सेंटर चलाने का अनुभव रखने वाले है. 


मयंक सेठी: फ़ेसबुक, ट्विटर व ह्वाट्सऐप का प्रभारी बनाया गया है. मयंक ट्विटर के इंफ्ल्यूएंसर हैं और 13 -18 के चुनावों में सोशल मीडिया टीम का काम गहनता से किया है. 


कुलदीप नारुका: इनके बारे में बताया जाता है कि टेलीकॉम क्षेत्र में लंबा अनुभव है. इसके साथ ही भाजपा में कई दायित्वों पर काम कर चुके हैं. इन्हें भाजपा के मोर्चा-प्रकल्पों-विभागों के साथ समन्वय का प्रभारी बनाया गया है.


शैलेश घाँची (परमार) : ये राजस्थान के जाने माने इंस्टाग्राम इंफ्ल्यूएंसर है. इन्हें इंफ्ल्यूएंसर समन्वय का कार्य दिया गया है.


हर्ष शर्मा : राजस्थान में चुनाव के नजरिये से सोशल मीडिया अभियान प्रभारी बनाया गया है. इसके पहले हर्ष विद्यार्थी परिषद में सक्रिय रहे हैं. पार्टी को चुनाव से पूर्व प्रत्येक ज़िले में सोशल मीडिया मीट और वालंटियर मीट करनी है. हर्ष इसके लिए पूरा काम कर रहे हैं. 


संभाग संयोजक व सह-संयोजक की टीम 


इस टीम में कल 22 लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. इस टीम के चयन में उम्र का ध्यान रखा गया है. सूत्रों का कहना है कि ये वो लोग है जो अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट है. किसी को किसी के एप्रोचर से जगह नहीं मिली है. केवल इनके काम का ध्यान रखा गया है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Elections 2023: महेंद्रजीत मालवीय को CWC सदस्य बना कांग्रेस ने चला बड़ा दांव? ये है उदयपुर की सीटों का गणित