Rajasthan Election News 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर विवादों में घिरे अपने लोकसभा सदस्य रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिले में चुनाव जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी सूत्रों ने बुधवार (27 सितंबर) को यह जानकारी दी. जिले में बड़ी संख्या में गुर्जर समुदाय होने के कारण बीजेपी मानती है कि विवादित सांसद रमेश बिधूड़ी गुर्जर वोट उसके पक्ष में ला सकते हैं, क्योंकि बिधूड़ी भी खुध गुर्जर समुदाय से आते हैं. 


इस जिले में विधानसभा की चार सीट है जिनमें एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट के पास है. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी गुर्जर हैं. सूत्रों ने बताया कि रमेश बिधूड़ी की जिम्मेदारी जिले के पार्टी के चुनाव प्रभारी के रूप में होगी. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि मीणा और मुसलमान इस जिले में दो अन्य बड़े समुदाय हैं. सचिन पायलट 2018 में टोंक विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे.


बीएसपी सांसद पर बिधूड़ी ने की थी विवादित टिप्पणी
रमेश बिधूड़ी ने भी 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि जयपुर में टोंक जिले के लिए हुई समन्वय समिति की बैठक में वह शामिल हुए. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सी पी जोशी भी उस बैठक में उपस्थित थे. लोकसभा में पिछले सप्ताह बीएसपी दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर कई दलों ने दक्षिण दिल्ली के सांसद विधूड़ी की आलोचना की थी. विपक्षी दलों ने उन्हें सदन से निलंबित करने की मांग की. उसके बाद बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था.


बीजेपी ने बिधूड़ी को चुनावी जिम्मेदारी सौंपे जाने पर ये कहा
रमेश बिधूड़ी राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी के जमीनी नेताओं में आते हैं और उनका अपने निर्वाचन क्षेत्र में खासा असर है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि पार्टी विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव में अपने सांसदों को नियमित रूप से तैनात करती है और रमेश बिधूड़ी की सेवा कई पिछले चुनावों में ली जा चुकी है. इसी कड़ी में उन्हें राजस्थान विधानसभा चुनाव में उन्हें टोंक जिले में चुनावी जिम्मेदारी सौंपी गई है. 


ये भी पढ़ें: Ganesh Visarjan: ढोल नगाड़ों के साथ भरतपुर वासियों ने किया गणेश विसर्जन, ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से गूंजा शहर