Rajasthan Election 2023: बीजेपी नेता हामिद मेवाती का हनुमान बेनीवाल पर हमला, कहा- 'खुद को बड़ा नेता कहने वाले...'
Rajasthan Politics: हामिद मेवाती ने कहा कि हनुमान बेनीवाल को बीजेपी के सहयोग से जीत मिली थी, लेकिन इस बार खींवसर की जनता परिवर्तन चाहती है हम परिवर्तन लाकर रहेंगे.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनेताओं के बयानों में भी तल्खी नजर आ रही है. आरोप प्रत्यारोप का दौर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है. नेताओं की बयान मीडिया की सुर्खियां भी बना रहे हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद मेवाती नागौर जिले के खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर तीखा हमला बोला. आपकी जीत भी पीएम मोदी की लहर में ही हुई है.
'बीजेपी के सहयोग से मिली जीत'
नागौर जिले के खींवसर के अटल भवन में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद मेवाती ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने हनुमान बेनीवाल और उनकी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अपने आप को बड़ा नेता कहने वाले हनुमान बेनीवाल को चुनाव में मोदी लहर की वजह से ही जीत मिली थी. साथ ही खींवसर विधानसभा सीट पर बीजेपी का उनका सहयोग मिला था. इस कारण से उनके भाई विधायक बने हैं. लेकिन इस बार खींवसर की जनता परिवर्तन चाहती है हम परिवर्तन लाकर रहेंगे.
'कमल खिलकर रहेगा'
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय राजनेता धनंजय सिंह खींवसर ने बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद मेवाती ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में खींवसर विधानसभा सीट पर कमल खिलेगा हमारा उम्मीदवार कमल है. जिसे भी केंद्रीय नेतृत्व जिम्मेदारी देगा, सभी कार्यकर्ता उसको जीता कर कमल खिलाएंगे. धनंजय सिंह कहा कि विपक्षी दलों से मैं यह कहना चाहता हूं कि आप जितना भी कीचड़ उछालना चाहो उछालो लेकिन कमल खिलकर रहेगा.
बता दें कि हनुमान बेनीवाल की राष्ट्री लोकतांत्रिक पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. हालांकि किसानों को मुद्दे को लेकर हनुमान बेनीवाली एनडीए से अलग हो गए थे.
ये भी पढ़ें