Rajasthan Election 2023: प्रहलाद जोशी का CM गहलोत पर तंज, कहा- '56 सीट जीत कर दिखाएं मैं उनका...'
Rajasthan Elections 2023: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कोटा में कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि सीएम गहलोत की सरकार अगर 56 सीट जीत गई तो मैं उनका अभिनंदन करूंगा.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीति दोलों के नेता जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी राजस्थान के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी (Pralhad Joshi) ने कोटा में कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. जोशी ने कहा कि की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कह रहे हैं कि उन्हें 156 सीटें मिल रही है. किंतु मैं उन्हें चैलेंज देता हूं, गहलोत सिर्फ 56 सीटें जीत करके दिखाए. मैं उनका सार्वजनिक तौर पर अभिनंदन करूंगा.
जोशी ने कहा कि बीजेपी को संकल्प पत्र रिलीज होने के बाद गहलोत सरकार बहुत बुरी तरह से डर चुकी है. केंद्रीय मंत्री जोशी ने दावा किया है कि गहलोत सरकार बुरी तरह हार रही है. जोशी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश के तरफ से गहलोत सरकार को देश में सबसे अच्छा बताये जानें के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार बलात्कार,अत्याचार, भ्रष्टाचार,अनाचार और पेपर लीक का मॉडल है, जिसे कोई नहीं चाहेगा. उन्होंने कहा एक बच्ची से बलात्कार कर भट्टी में झोंक दिया जाए इस तरह के मॉडल को देश में कोई नहीं चाहता. गहलोत मॉडल पूरी तरह से अस्विकार्य है.
गहलोत सरकार पर करेंगे कार्रवाई-जोशी
जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत कह रहे हैं कि हमनें उनकी घोषणाओं की नकल कर ली है. गहलोत का यह दावा ही हंसी का विषय है. कोई फेल व्यक्ति की नकल क्यों करेगा. मुख्यमंत्री गहलोत फेल मुख्यमंत्री हैं, उनकी नकल करने वाला दावा ही हंसी का विषय है. किन्तु गहलोत के नेता राहुल गांधी हैं. इसलिए गहलोत भी ऐसा कह सकते हैं. केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार के यहां से बहुत बड़ी राशि राजस्थान को मिल रही है, किंतु इसके बावजूद राजस्थान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. राजस्थान सरकार के पास धन होना चाहिए था. किन्तु उन पर तनखाह देनें तक को पैसे नहीं हैं. वे बैंकों पर भारी दबाव डालकर के लोन ले रहे हैं और लोन में भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं. संसदीय कार्यमंत्री जोशी नें कहा है कि राजस्थान के खजानें में धन होना चाहिए. इसे किसनें लूट लिया यह जांच का विषय है कि जनता का पैसा गया कहां. हम इस बात की जांच कराएंगे. जनता का पैसा खजाने में क्यों नहीं है. गहलोत सरकार ने इसे कैसे लूट लिया और इस पर कार्रवाई करेंगे.
बीजेपी देगी राजस्थान को कल्याणकारी शासन
उन्होंने किसान सम्मान निधि को 12 हजार रुपए सालाना तक करने, गेहूं खरीद को बोनस देकर 2700 रुपए क्विन्टल में खरीदनें की. उज्जवला योजना में 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने सहित बीजेपी के संकल्प पत्र में दी गई तमाम राहतों और संकल्पों का विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा है कि आने वाली बीजेपी सरकार लोक कल्याणकारी शासन राजस्थान को देगी. उन्होनें कहा कि ओपीएस के लिए केन्द्र सरकार नें एक कमेटी का गठन किया हुआ है, जो निर्णय होगा उसको पूरे देश में सभी प्रांतों में लागू करेंगे. साथ ही उन्होनें घोषणा की कि पूर्वी राजस्थान केनाल योजना में गहलोत सरकार पूरी तरह विफल रही है. बीजेपी सरकार केन्द्र के सहयोग से इसे पूरा करेगी.