Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. ऐसे में कांग्रेस बीजेपी एक दूसरे पर शब्दों के बाण छोड़ रहे हैं. वहीं प्रदेश के दोनों ही मुख्य दल बीजेपी और कांग्रेस ने अपना फोकस उन सीटों पर लगाया है जहां पिछले चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में एक ऐसी ही एक हारी हुई सीट पर गुटबाजी को रोकने के लिए बीजेपी दावेदारों सहित कार्यकर्ताओं को नारियल हाथ में रख कसमें खिलाई गई है. दरअसल, आदिवासियों के आस्था के धाम मानगढ़ में बीजेपी ने अपने नेताओं को बगावत से रोकने के लिए नया दांव खेला है.
गुजरात के विधायकों ने डाला डेरा
दरअसल, अभी हर विधानसभा सीट में बीजेपी के गुजरात के बीजेपी विधायक पहुंचे हुए हैं और वह ब्लॉक स्तर से भी नीचे स्तर तक कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और फीडबैक ले रहे हैं. मकसद एक ही पार्टी को मजबूत कर चुनाव जीताना. ऐसे ने गुजरात के केबिनेट मंत्री डॉ. कुबेर सिंह डिंडोर बागीदौरा के दौरे पर थे. बागीदौरा विधानसभा सीट कांग्रेस के कब्जे में है. यहां से जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय विधायक हैं. यह राजस्थान जनजातीय क्षेत्र के कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं. हाल ही में इन्हें सीडब्ल्यूसी सदस्य बनाया गया है. इस सीट पर फतह हासिल करने के लिए बीजेपी भरकस प्रयास कर रही है.
गुटबाजी ना हो इसलिए दिलाई शपथ
गुजरात के कैबिनेट मंत्री डॉ. कुबेर सिंह डिंडोर मानगढ़ धाम की धूनी पर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. यहां गुटबाजी न हो इसके लिए सभी को शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का हक है टिकट मांगना लेकिन टिकट मिलता एक ही को है और मिलेगा किसी एक को. हमे मानगढ़ धाम की इस पवित्र धूनी के सामने संकल्प लेना है कि जो उम्मीदवार होगा उसके साथ रहेंगे. कोई भी किसी से दगा नहीं करेगा. इस बागीदौरा सीट को बहुमत के साथ जीतेंगे. यह बोलते हुए सभी के हाथ ने नारियल भी था. गोविंदा गुरु को साक्षी मानते हुए दगा नहीं देने की कसम दिलाई.
ये भी पढ़ें